Brisbane Test: ब्रिस्बेन टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, सीरीज में दोनों टीम सीरीज में 1-1 बराबरी पर
Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान (Brisbane Test) पर खेला गया। इस मैच में दूसरे दिन को छोड़कर बाकी चार दिन के खेल में बारिश की खलल देखने को मिली। टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी बारिश के कारण भारतीय पारी के दो ही ओवर का खेल पूरा हो पाया था।
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ:
ब्रिस्बेन टेस्ट के पांचवें दिन बारिश नहीं थमी, जिसके कारण मैच अंपायर्स को ड्रॉ करने का फैसला लेना पड़ा। इस मैच के ड्रॉ होने पर अब दोनों टीमें इस सीरीज में फिर से 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत के खिलाफ पहली पारी में 152 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को इस मैच का प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच होने बाकी है।
दोनों टीम 1-1 बराबरी पर:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल दोनों टीमों का प्रदर्शन एक जैसा देखने को मिला है। जहां टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जीत के साथ आगाज किया था। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी की। लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम बारिश के चलते नहीं निकल पाया। जिसके कारण दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर आ गई है।
कोहली-रोहित का बल्ला नहीं चला:
एडिलेड टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली और रोहित शर्मा से टीम को बड़ी उम्मीद थी। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को एक बार फिर निराश किया। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में कोहली पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। विराट को जोश हेज़लवुड ने तीन रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जबकि रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा