Boxing Day टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन!, कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट
Boxing Day Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इसमें दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता हैं, जबकि एक टेस्ट मैच ड्रॉ होने से सीरीज में का रोमांच बढ़ गया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच (Boxing Day Test) मेलबर्न के मैदान पर होगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई।
प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए रोहित:
बता दें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा से जुड़ी एक बढ़ी खबर सामने आ रही है। मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम अभ्यास में जुटी थी। इस दौरान रोहित शर्मा को एक गेंद सीधे उनके बाएं पैर के घुटने में लगी। इसके बाद दर्द से कहराते हुए रोहित शर्मा अभ्यास बीच में छोड़कर वापस चले गए।
आइस पैक लगाकर दिया चोट को आराम:
बता दें रोहित शर्मा को एक गेंद सीधे बाएं पैर के घुटने में लगने से काफी दर्द महसूस होने लगा। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान ने मैदान छोड़कर आइस पैक लगाकर चोट को आराम देने का प्रयास किया। बता दें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वो इस मैच से पहले पूरी तरह फिट होकर मैदान पर नज़र आएंगे।
दोनों टीम सीरीज में 1-1 बराबरी पर:
र्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल दोनों टीमों का प्रदर्शन एक जैसा देखने को मिला है। जहां टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में जीत के साथ आगाज किया था। वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बराबरी की। लेकिन अब तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम बारिश के चलते नहीं निकल पाया। जिसके कारण दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर आ गई है।
ये भी पढ़ें: WPL 2025 Auction: मुंबई इंडियंस का बड़ा दांव, जी कामलिनी को 1.60 करोड़ में खरीदा