रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं BGT का पहला टेस्ट, सामने आई ये वजह
Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया (Border Gavaskar Trophy) का दौरा करना है। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बाहर रह सकते हैं। बता दें पारिवारिक कारणों के चलते रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच को मिस करने के कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा 22 नवंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
दूसरी बार बनने वाले हैं पिता?
बता दें सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के दूसरी बार पिता बनने की चर्चा तेजी से हो रही है। हालांकि इसको लेकर रोहित शर्मा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री के दौरान हर्षा भोगले ने भी उनके दूसरी बार पिता बनने को लेकर हिंट दिया है। उसके बाद ये चर्चा और तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।
बुमराह संभालने टीम की कमान:
अगर वास्तव में रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो सवाल हैं कि उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेंगे..? तो आपको बता दें हाल ही में बीसीसीआई ने टेस्ट मैचों में उपकप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह को सौंपा था। ऐसे में अगर रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह बुमराह टेस्ट टीम के कप्तान होंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट- 06 से 19 दिसंबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन.
चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी