BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर रह सकते हैं हिटमैन, जानें वजह...
BGT 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच हर दो साल से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT 2024) का आयोजन होता है। एशेज सीरीज की तरह क्रिकेट फैंस को बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला का भी काफी इंतज़ार रहता है। क्रिकेट का असली रोमांच टेस्ट क्रिकेट में ही देखने को मिलता है जब दुनिया की दो टॉप टीमों के बीच मुकाबला होता है। अब इस सीरीज को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
पहले दो टेस्ट से बाहर रह सकते हैं हिटमैन:
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की यह आखिरी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज मानी जा रही है। ऐसे में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में एक बार फिर इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे। लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा पहले और दूसरे मैच से बाहर रह सकते हैं। बताया जा रहा है कि रोहित निजी कारणों के चलते इस सीरीज का एक मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
आखिरी फैसला थोड़े समय बाद:
फिलहाल रोहित शर्मा के पहले दो या एक टेस्ट ना खेलने पर आखिरी फैसला कुछ समय बाद ही पता चलेगा। बताया जा रहा है कि रोहित निजी कारणों के चलते बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले और दूसरे टेस्ट को मिस कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही जानकारी मिल रही हैं कि अगर सीरीज शुरू होने से पहले वह कारण सुलझ गया तो रोहित सभी पांच टेस्ट मैच खेल सकते हैं। जब तक बीसीसीआई की तरफ से इस पर को जानकारी नहीं आती है तब तक सिर्फ संभावना ही जताई जा सकती है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत, 82 रन से जीता मुकाबला
.