• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बेंगलुरू टेस्ट में पांचों दिन बारिश की संभावना, एक बार फिर देखने को मिलेगा टेस्ट में टी-20 का मजा..?

Bengaluru Weather forecast: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार यानी आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Bengaluru Weather forecast) में खेला जाना है। कुछ ही देर बाद इस टेस्ट मैच के लिए...
featured-img

Bengaluru Weather forecast: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार यानी आज से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (Bengaluru Weather forecast) में खेला जाना है। कुछ ही देर बाद इस टेस्ट मैच के लिए टॉस होगा। लेकिन इससे पहले बारिश ने क्रिकेट फैंस की चिंता बढ़ा दी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस टेस्ट के पांचों दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में टेस्ट मैच का परिणाम निकल पाना मुश्किल नज़र आ रहा है।

बारिश के चलते मैदान गीला:

बता दें बेंगलुरू में मंगलवार से बारिश हो रही है। ऐसे में रुक-रुक हो रही बारिश के चलते मैदान गीला हो चुका है। अगर मैच के समय बारिश नहीं भी आती है तो वेट आउटफील्ड के कारण मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है। बुधवार सुबह से बेंगलुरू में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में इस टेस्ट के पाँचों दिन बारिश के कारण कई घंटों का खेल ख़राब हो सकता है।

टेस्ट के पांचों दिन बारिश की संभावना

16 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 50 प्रतिशत
17 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 45 प्रतिशत
18 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 70 प्रतिशत
19 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 20 प्रतिशत
20 अक्टूबर : बारिश की संभावना – 40 प्रतिशत

देखने को मिलेगा टेस्ट में टी-20 का मजा..?

बता दें इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट मैच के दौरान पहले तीन दिन के खेल में बारिश ने मजा ख़राब किया था। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने टेस्ट मैच को टी-20 बना दिया और बड़ी जीत हासिल की। लेकिन इस बार न्यूज़ीलैंड की टीम सामने है ऐसे में अगर बारिश से मैच में खलल पड़ती है तो टेस्ट ड्रॉ होने के चांस ज्यादा होंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 1st Test: बेंगलुरु टेस्ट पर बारिश का साया, भारत का ट्रेनिंग सेशन हुआ कैंसिल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो