राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

सैम करन और टॉम करन के भाई की क्रिकेट में एंट्री, जिम्‍बाब्‍वे टीम में मिला मौका

Ben Curran Zimbabwe: क्रिकेट के मैदान पर कई भाइयों की जोड़ी ने तहलका मचाया हैं। इसमें शामिल नामों की लिस्ट काफी लंबी हो जाती है। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की तिकड़ी काफी कम देखने को मिलती है। लेकिन...
11:59 AM Dec 10, 2024 IST | Surya Soni

Ben Curran Zimbabwe: क्रिकेट के मैदान पर कई भाइयों की जोड़ी ने तहलका मचाया हैं। इसमें शामिल नामों की लिस्ट काफी लंबी हो जाती है। लेकिन क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की तिकड़ी काफी कम देखने को मिलती है। लेकिन अब ऐसा एक बार फिर देखने को मिला है। इंग्लैंड के लिए खेलने वाले सैम करन और टॉम करन के भाई की भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री (Ben Curran Zimbabwe) हो चुकी है। लेकिन वो इंग्लैंड के बजाय जिम्‍बाब्‍वे की टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे।

बेन करन इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू के लिए तैयार:

बता दें सैम करन और टॉम करन दोनों भाई पहले से ही इंग्लैंड की टीम के लिए खेलते हैं। अब उनके भाई बेन करन भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू के लिए तैयार हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बेन करन को जिम्‍बाब्‍वे टीम में मौका दिया गया है। पिछले काफी समय से वो जिम्‍बाब्‍वे के घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखा रहे थे। अब उनको इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मौका मिल गया है।

पिता जिम्‍बाब्‍वे के लिए खेलते थे क्रिकेट:

बता दें बेन करन अपने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए जिम्‍बाब्‍वे के लिए खेलेंगे। उनके पिता केविन करन जिम्‍बाब्‍वे के लिए क्रिकेट खेलते थे। लेकिन उनके दो भाइयों ने इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट के लिए चुना था। क्रिकेट में कई भाइयों की जोड़ी देखने को मिली हैं। इसमें इरफान-यूसुफ, हार्दिक-क्रुणाल, इयान-ग्रेग चैपल, कामरान-उमर अकमल के नाम प्रमुख हैं।

जिम्‍बाब्‍वे की वनडे टीम:

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन कुरेन, जॉयलॉर्ड गम्बी, ट्रेवर ग्वांडू, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

Tags :
Ben CurranKevin CurranSam CurranSam Curran brotherTom CurranTom Curran brotherZimbabwe vs Afghanistanजिम्‍बाब्‍वे बनाम अफगानिस्‍तानटॉम करनबेन करनसैम करन
Next Article