राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BCCI Action On Harshit Rana: हर्षित राणा को BCCI ने क्यों किया बैन, वजह जान लीजिए...

11:26 PM Apr 30, 2024 IST | Bodhyani Sharma
featuredImage featuredImage

BCCI Action On Harshit Rana: आईपीएल 2024 में कई बड़े रिकॉर्ड तो बने ही पर साथ ही बीसीसीआई के एक निर्णय ने सबको चौंका भी दिया है। बीसीसीआई ने एक खिलाड़ी को बैन कर सबको सकते में डाल दिया है और सिर्फ बैन ही नहीं किया है साथ ही पूरी मार्च फीस का भी जुर्माना हर्षित राणा को भुगतना पड़ेगा। हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हैं जिनको आईपीएल के नियमों और आचार संहिता को तोड़ने और उल्लंघन करने की सज़ा मिली है।

कौन है गेंदबाज हर्षित राणा

हर्षित राणा कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। आईपीएल 2024 में हर्षित राणा का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा है। इसको लेकर उनकी काफी तारीफ भी हुई है। आईपीएल 2024 के अब तक के मैच में उन्होने कुल 11 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं 11 विकेट लेने के बाद वो अपनी टीम यानि कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

पहले भी भुगत चुके हैं जुर्माना

ये पहली बात नहीं है जब हर्षित राणा पर इस तरह का जुर्माना लगा है। आईपीएल के इसी सीजन यानि आईपीएल 2024 में ही एक मैच में उन्हें नियमों के उल्लंघन को लेकर अपनी एक मैच फीस का 60 फीसदी जुर्माना भरना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनिंग बैट्समैन मयंक अग्रवाल को हर्षित राणा ने आउट कर दिया था जिसके बाद राणा ने उन्हें फ्लाइंग किस का इशारा किया था जिसके चलते उन्हें ये जुर्माना भुगतना पड़ा।

इस बार क्यों मिली सज़ा?

बीसीसीआई के आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के चलते हर्षित राणा को एक मैच से निलंबन और पूरी फीस भी जुर्माने के तौर पर छोड़ने की सज़ा मिली। घटना ईडन गार्डन में खेले जा रहे एक मैच की है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने दिल्ली कैपिटल टीम खेल रही थी। अनुच्छेद 2.5 के प्रथम लेवल के अपराध में मैदान में मौजूद रैफरी का निर्णय ही सर्व मान्य होता है। जब रैफरी ने राणा को कहा तो उन्होने अपराध और सज़ा दोनों काबुल कर ली थी। अपराध की सज़ा के तौर पर एक मैच से हर्षित राणा बाहर रहेंगे।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup Update: टी20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, लंबे समय बाद ऋषभ पंत की वापसी…

Tags :
2024 आईपीएलBCCIBCCI ActionBCCI Action On Harshit RanaHarshit Ranaआईपीएल 2024बीसीसीआई