राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BBL 2024: क्रिकेट के मैदान पर दिल दहला देने वाला हादसा, खिलाड़ी को स्ट्रेचर से जाया गया बाहर

BBL 2024: क्रिकेट की एक और बड़ी लीग की शुरुआत रविवार से हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग यानी बिग बैश लीग के 14वें सीजन (BBL 2024) का पहला मुकाबला आज खेला गया। इस मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा...
05:55 PM Dec 15, 2024 IST | Surya Soni

BBL 2024: क्रिकेट की एक और बड़ी लीग की शुरुआत रविवार से हो गई। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 लीग यानी बिग बैश लीग के 14वें सीजन (BBL 2024) का पहला मुकाबला आज खेला गया। इस मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। बिग बैश लीग के इस सीजन के पहले मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबोर्न स्टार्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान मेलबोर्न स्टार्स खिलाड़ी हिल्टॉन कार्टराइट गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

मैदान पर दिल दहला देने वाला हादसा:

बता दें इस मुकाबले की दूसरी पारी में मेलबोर्न स्टार्स के हिल्टॉन कार्टराइट के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। वो गेंद को बॉउंड्री पर जाने से रोक रहे थे, इसी दौरान उनके गर्दन और सिर में गंभीर चोट लग गई। उसके बाद वो वहीं दर्द से कहराने लगे। फिर साथी खिलाड़ी और मेलबोर्न स्टार्स के मेडिकल स्टाफ ने उनको संभाला। यह घटना दूसरी पारी के 13वें ओवर में देखने को मिली।

खिलाड़ी को स्ट्रेचर से जाया गया बाहर:

हिल्टॉन कार्टराइट बॉउंड्री रोकने के प्रयास में गंभीर चोट लगवा बैठे। उनको इसके बाद सीधे स्ट्रेचर से से एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। उनके चोट लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक हिल्टॉन कार्टराइट अभी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं। उनके कई टेस्ट किए गए हैं, उनकी रिपोर्ट के बाद ही चोट का पता चलेगा।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता मैच:

बता दें बिग बैश लीग का पहला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेलबोर्न स्टार्स की टीम ने 146 रन बनाए। इसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने चार विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह एक बार फिर पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग में जीत से आगाज किया है। जबकि मेलबोर्न स्टार्स को पहले मैच में निराशा हाथ लगी।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?

Tags :
Hilton CartwrightHilton Cartwright neck injuryMelbourne StarsMelbourne Stars Hilton Cartwright neck injuryMelbourne Stars vs Perth ScorchersPerth Scorchersपर्थ स्कॉर्चर्सबिग बैश लीगमेलबर्न स्टार्स
Next Article