आईपीएल ऑक्शन में बांग्लादेश को बड़ा झटका, एक भी खिलाड़ी पर नहीं लगी बोली
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन पूरा हो चुका है। दो दिन तक चले इस ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया गया। ऋषभ पंत आईपीएल (IPL 2025) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इस बार नीलामी में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ियों की भारी डिमांड देखने को मिली। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार नीलामी में बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी को नहीं ख़रीदा गया। इसके पीछे क्या कारण रहा ये तो नहीं पता, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए ये बुरी खबर साबित होने वाली है।
ऑक्शन में बांग्लादेश को बड़ा झटका:
इस बार ऑक्शन में बांग्लादेश के कुल 12 खिलाड़ी फाइनल लिस्ट में शामिल थे। लेकिन किसी भी खिलाड़ी को आईपीएल में खरीददार नहीं मिला है। हालांकि दो खिलाड़ी ऑक्शन हैमर के नीचे आए। लेकिन किसी भी टीम ने उनको खरीदने में रूचि नहीं दिखाई। बता दें जिन खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी उनमें मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और रिसाद हुसैन का नाम शामिल था। लेकिन ये दोनों खिलाड़ी भी अनसोल्ड रहे।
आईपीएल बीच में छोड़ना पड़ा भारी!
बता दें इसके पिछले दो प्रमुख वजह सामने आ रही है। एक तो बांग्लादेश खिलाड़ी टी-20 में ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं। दूसरा प्रमुख कारण माना जा रहा कि ये खिलाड़ी बीच में आईपीएल छोड़कर अपने देश ट्रॉफी खेलने चले जाते हैं। ऐसे में इस बार बांग्लादेशी खिलाड़ियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा हैं। मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वो बीच आईपीएल छोड़कर वतन लौट गए थे।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा