राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अफ्रीका ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 7 विकेट से हराया, रबाडा बने जीत के हीरो

BAN vs SA: क्रिकेट में फिलहाल वनडे और टी-20 क्रिकेट से इतर टेस्ट क्रिकेट का जलवा देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट समाप्त हो...
06:24 PM Oct 24, 2024 IST | Surya Soni

BAN vs SA: क्रिकेट में फिलहाल वनडे और टी-20 क्रिकेट से इतर टेस्ट क्रिकेट का जलवा देखने को मिल रहा है। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका (BAN vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट समाप्त हो गया। इस मैच में अफ्रीका ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। बता दें साउथ अफ्रीका की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 106 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसको अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल:

ढाका में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में सिर्फ 106 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 308 रन बनाए। अफ्रीका के लिए इस मैच में काइल वेरेने ने 114 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाए। इस तरह अफ्रीका की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 106 रनों का टारगेट मिला था। जिसको अफ्रीका ने सात विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

रबाडा बने जीत के हीरो:

इस मैच अफ्रीका के लिए तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा की शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली। रबाडा ने इस मैच में 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाया। इस मैच में रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 300 विकेट पूरे करने का कारनामा भी किया।

एशियाई धरती पर 10 साल बाद जीता अफ्रीका:

यह टेस्ट मैच अफ्रीका के लिए काफी ख़ास रहा है। अफ्रीका की टीम को एशियाई धरती पर 10 साल बाद जीत नसीब हुई है। इसके साथ ही अफ्रीकन टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में भी काफी फायदा हुआ है। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब अफ्रीका की नज़र दूसरे टेस्ट को जीत या ड्रॉ करवाकर सीरीज जीत पर रहेगी।

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर

Tags :
Bangladesh vs South AfricaSouth Africa CricketWorld Test ChampionshipWTC Final RaceWTC Final Scenarioडब्ल्यूटीसी फाइनलदक्षिण अफ्रीका
Next Article