राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

BAN vs SA: बांग्लादेश ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए किया टीम का एलान, शाकिब विदाई मैच खेलेंगे

BAN vs SA: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर बीसीबी ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद टीम (BAN vs SA) में...
09:01 AM Oct 17, 2024 IST | Surya Soni

BAN vs SA: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज को लेकर बीसीबी ने अपनी टीम की घोषणा कर दी। भारत के खिलाफ मिली हार के बाद टीम (BAN vs SA) में कुछ ज्यादा बदलाव नज़र नहीं आया है। टीम की कमान एक बार फिर नजमुल हसन शांतो ही संभालेंगे। जबकि यह पहला टेस्ट मैच बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का आखिरी मैच होगा।

शाकिब विदाई मैच खेलेंगे:

हाल ही में भारत दौरे पर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि अगर बोर्ड उन्हें आखिरी मैच खेलने का मौका देगा तो वो बांग्लादेश में ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलना चाहेंगे। अब बीसीबी ने शाकिब को टीम में चुन लिया है। माना जा रहा है कि वो अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के साथ क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

21 अक्टूबर से पहला टेस्ट मैच:

बता दें बांग्लादेश और अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह की 21 तारीख से होगी। बांग्लादेश की टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जाकिर अली अनिक भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शाकिब ने इस प्रारूप से संन्यास का एलान करते हुए इच्छा जताई थी कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर टेस्ट में खेलने का मौका मिले।

पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम:

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, जेकर अली, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11

Tags :
Ban vs saCricket News In HindiShakib Al Hasanshakib al hassan
Next Article