BAN vs SA 1st Test: पहली पारी में बांग्लादेश की पूरी टीम 106 रनों पर ढेर, अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने दिखाया दम
BAN vs SA 1st Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच (BAN vs SA 1st Test) के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों का दमखम देखने को मिला। अपने होम ग्राउंड पर बांग्लादेश की टीम सिर्फ 106 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में अफ्रीका ने ठोस शुरुआत करते हुए खबर लिखें जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं।
अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने दिखाया दम:
ढाका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए बांग्लादेश को 106 रन पर ही समेट दिया। अफ्रीका की तरफ से इस मैच में कागिसो रबाडा, विआन मुल्डेर और केशव महाराज ने तीन-तीन सफलता हासिल की। जबकि एक विकेट डीन पिडेट को मिला।
बांग्लादेश की खराब बल्लेबाज़ी:
इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम का पहली पारी में फ्लॉप शो देखने को मिला। बांग्लादेश के सात बल्लेबाज़ इस पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। बांग्लादेश के लिए ओपनर महमूदुल हसन जॉय ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। अंतिम विकेट के लिए तेजुल इस्लाम ने 16 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया।
इस मैच में दोनों टीमें इस प्रकार:
बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नाईम हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, मैथ्यू ब्रिट्ज़के, डेविड बेडिंघम, रियान रिकलटन (विकेटकीपर), काइल वेरेनने, विआन मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डेन पीड
ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल में रोमांचक जीत, विंडीज को आठ रनों से हराया
.