ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ ये स्टार तेज गेंदबाज
Australia vs India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एडिलेड में होने वाला ये मैच पिंक टेस्ट (Australia vs India) के रूप में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी बुरी खबर मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका:
जोस हेज़लवुड की गिनती ऑस्ट्रेलिया के टॉप गेंदबाज़ों में होती है। पिंक बॉल से उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। लेकिन अब वो एडिलेड टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ में सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को जोड़ा गया है। लेकिन फिलहाल हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिलता दिखाई दे रहा है।
पर्थ टेस्ट में दिखाया था कमाल:
बता दें जोश हेज़लवुड के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम को जोरदार झटका लगा है। जबकि टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के लिए राहत की बात है। क्योंकि उनकी स्विंग गेंदबाज़ी से भारतीय बल्लेबाज़ों को डे-नाईट टेस्ट मैच में काफी मुश्किल हो सकती थी। इससे पहले उन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में भी अपनी सटीक लाइन लेंथ से टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया था। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में हेज़लवुड ने चार सफलता अर्जित की थी।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा