साउथ अफ्रीका ने किया बड़ा उलटफेर, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया
AUS W vs SA W: महिला टी-20 विश्वकप में गुरूवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। दुबई के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले (AUS W vs SA W) में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में अफ्रीका की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। अफ्रीका के खिलाफ हुए इस सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
चार जीत के साथ पहुंची थी सेमीफाइनल में:
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम चार जीत के साथ पहुंची थी। लेकिन अब उसे विश्वकप से बाहर होना पड़ा है। महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 15 जीत का सिलसिला टूट गया। अफ्रीका के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच से पहले लगातार 11 बार जीत दर्ज कर चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया की टी-20 में इससे पहले भी इस साल जनवरी में कैनबरा में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार हुई थी। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने यह पहला मैच हारा है।
कैसा रहा मैच का हाल:
बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने कप्तान एलिसा हेली के बिना खेलने उतरी। इस मैच में अफ्रीका ने पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच विकेट पर 134 रन ही बना सकी। इसके जवाब में एनेके बोश की नाबाद 74 रन की शानदार पारी की बदौलत अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में 8 विकेट से हरा दिया।
ये भी पढ़ें: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज से पहला टेस्ट, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11
.