राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

AUS W vs NZ W: ऑस्‍ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत, न्यूज़ीलैंड को 60 रनों से रौंदा

AUS W vs NZ W: महिला टी-20 विश्वकप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर फाइनल (AUS W vs NZ W) की तरफ बढ़ती नज़र आ...
09:45 AM Oct 09, 2024 IST | Surya Soni

AUS W vs NZ W: महिला टी-20 विश्वकप में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर फाइनल (AUS W vs NZ W) की तरफ बढ़ती नज़र आ रही है। मंगलवार को महिला टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया न्यूज़ीलैंड को 60 रनों को बुरी तरह हरा दिया। इस मैच के साथ ही कीवी टीम की रनरेट बिगड़ गई। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर पहुंच गई।

ऑस्‍ट्रेलिया की लगातार दूसरी जीत:

महिला टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का हमेशा से ही दबदबा देखने को मिला है। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है। मंगलवार को शारजाह में खेले गए मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने कीवी टीम को 60 रन के बड़े अंतर से हराया है। अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले मुकाबले पर क्रिकेट फैंस की नज़र होगी।

न्यूज़ीलैंड को 60 रनों से रौंदा:

बता दें इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए। उनके अलावा एलिस पेरी ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। न्‍यूजीलैंड टीम 88 रन पर सिमट गई। इस तरह कीवी टीम को इस मैच में 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अमेलिया केर का शानदार प्रदर्शन:

इस मैच में कीवी ऑलराउंडर अमेलिया केर का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। पहले गेंदबाज़ी में अमेलिया ने ने 4 विकेट चटकाए। उसके बाद बल्लेबाज़ी में भी वो न्यूज़ीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ रही। अमेलिया ने इस मैच में 29 रन बनाए। इस मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से मेगन शुट्ट और एनाबेल सदरलैंड ने 3-3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को पछाड़ हासिल की ये उपलब्धि

Tags :
AUS W vs NZ WAustralia WomenAustralia Women vs New Zealand WomenBeth MooneyNew Zealand Womenwomens t20 world cupWomens T20 World Cup 2024
Next Article