• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, कप्तान पर फैसला टला!

AUS vs PAK T20 Series: ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान से टी-20 और वनडे सीरीज (AUS vs PAK T20 Series) खेलनी है। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार सुबह अपनी टी-20 टीम...
featured-img

AUS vs PAK T20 Series: ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पाकिस्तान से टी-20 और वनडे सीरीज (AUS vs PAK T20 Series) खेलनी है। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार सुबह अपनी टी-20 टीम की घोषणा कर दी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऑस्ट्रलिया बोर्ड ने अपने कप्तान के नाम एलान नहीं किया है। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही ऑस्ट्रेलिया अपने टी-20 कप्तान की घोषणा करेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान:

पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी शामिल नहीं है। उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आराम दिया गया है। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को ख़राब फॉर्म के बावजूद जगह मिल गई है। पाकिस्तान सीरीज के लिए जो 13 खिलाड़ी चुने गए हैं। बता दें मिचेल मार्श को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ऐसे में उनकी जगह नए कप्तान की घोषणा होनी बाकी है।

कई चोटिल खिलाड़ी टीम में लौटे:

पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी है। पिछले काफी समय से चोट के कारण कई खिलाड़ी बाहर चल रहे थे। इस सीरीज में उनकी वापसी होने जा रही है। इसमें जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन शामिल है। ये तीनों खिलाड़ी पिछले काफी समय से चोट से परेशान थे, जो अब वापसी के लिए तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम इस प्रकार:

सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेसर-मैक्गर्क, एरोन हार्डी, जोस इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव, केएल राहुल भी हुए टीम से बाहर

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो