Aus Vs Pak Highlights: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर किया बड़ा उलटफेर
Aus Vs Pak Highlights: ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम (Aus Vs Pak Highlights) ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। इस सीरीज में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले बेहद कमजोर माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया।
एडिलेड के बाद पर्थ में मिली हार:
इस वनडे सीरीज में तीन मुकाबले खेले गए। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड और पर्थ वनडे में हाल बेहाल हो गया। पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी। बता दें पिछले 22 साल से पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। लेकिन अब रिज़वान की कप्तानी में पाकिस्तान ने यह कारनामा फिर कर दिखाया।
वनडे सीरीज में 2-1 से हराया:
बता दें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 140 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस वनडे सीरीज में 2-1 से अपने नाम की। इस जीत पाकिस्तान टीम का मनोबल काफी बढ़ जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने लुटिया डुबो दी:
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने इस वनडे सीरीज में टीम की लुटिया डुबो दी। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों पर तीनों ही मैचों में कहर बरपाया। इस वनडे सीरीज में जीत का श्रेय पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया। पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हरीश रउफ ने 10 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया
.