राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

AUS vs PAK: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज...
09:04 AM Nov 05, 2024 IST | Surya Soni

AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को रोमांचक बना दिया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने किया निराश:

इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को निराश किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 203 रनों पर ढेर हो गई। इसमें पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने 44 रनों की पारी खेली थी। जबकि नसीम शाह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 40 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि पैट कमिंग्स दो विकेट लेने में कामयाब हुए।

कमिंस बने जीत के हीरो:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक समय दो विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे। लेकिन उसके बाद मैच का पासा एकदम से पलट गया। ऑस्ट्रेलिया मैच में लगातार विकेट गिरने के चलते पिछड़ गई। लेकिन अंतिम समय में पैट कमिंग्स ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। कमिंस की इस पारी की चलते ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से हरीश रउफ ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट धकेल दिया था।

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी

Tags :
AUS vs PAKMost ODI Win against Pakistanpak vs auspakistan vs australiaPat Cummins
Next Article