राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, डॉन ब्रैडमैन की बराबरी का मौका

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह पिंक बॉल टेस्ट यानी डे नाईट मुकाबला होगा। इस मैच (IND vs AUS) में टीम इंडिया की नज़र...
02:51 PM Dec 03, 2024 IST | Surya Soni

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह पिंक बॉल टेस्ट यानी डे नाईट मुकाबला होगा। इस मैच (IND vs AUS) में टीम इंडिया की नज़र जीत के साथ जीत पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया इस मैच में दमदार वापसी का पूरा प्रयास करेगी। टीम इंडिया के स्टार कोहली के निशाने पर इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।

विराट कोहली रचेंगे इतिहास:

पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। हालांकि पर्थ टेस्ट की पहली पारी में कोहली सस्ते में पवेलियन लौटे थे। लेकिन एक बड़े खिलाड़ी की खासियत होती है वो वापसी करने में ज्यादा समय नहीं लगता है। अब विराट कोहली एडिलेड टेस्ट में इतिहास रचेंगे। कोहली टेस्ट में महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने के करीब हैं।

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी का मौका:

विराट कोहली के पास एडिलेड टेस्ट मैच में दिग्गज बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन की बराबरी का मौका रहेगा। एक देश में जाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड आज भी ब्रैडमैन के नाम है। लेकिन अब विराट कोहली महान खिलाड़ी के इस बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर हैं। डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड की धरती पर कुल 11 शतक जड़े थे। वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कुल 10 शतक लगाए। अब वो ब्रैडमेन के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर हैं।

भारत के पास 1-0 की बढ़त:

टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजरें 2-0 की बढ़त लेने पर हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की भूमिका बड़ी ख़ास रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा

Tags :
BGT 2024don bradmanIND vs AUSindia vs australiavirat kohlivirat kohli record
Next Article