तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का एलान, हेजलवुड की हुई वापसी
AUS vs IND 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं। अब सीरीज (AUS vs IND 3rd Test) का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से 24 घंटे पहले ही अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया खेमे में तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की वापसी हो गई है।
हेजलवुड की हुई वापसी:
ऑस्ट्रेलिया के फैंस के लिए खुशखबरी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में धाकड़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की एंट्री हो गई है। वो चोट के कारण एडिलेड टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह टीम में स्कॉट बोलेंड को शामिल किया था। अब हेजलवुड ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे। इससे ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाज़ी आक्रमण काफी मजबूत हो जाएगा।
गाबा में तेज़ गेंदबाज़ों को मिलती है मदद:
ब्रिस्बेन का गाबा मैदान ऑस्ट्रेलिया की टीम का सबसे पसंदीदा मैदान माना जाता है। यहां ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत अन्य मैदानों की तुलना में काफी ज्यादा रहता है। अब तीसरे टेस्ट मैच से पहले गाबा की पिच को लेकर पिच क्यूरेटर ने दावा किया है कि यहां गेंदबाज़ों के लिए तेज़ गति के साथ भरपूर उछाल रहेगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ों को खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ट्रेविस हेड की पारी से पलटा मैच का पासा, रोहित शर्मा का एक फैसला पड़ा भारी..?
.