Asian Champions Trophy: हॉकी में भारत का दबदबा, लगातार सात जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
Asian Champions Trophy: हॉकी में भारत का दबदबा मंगलवार को भी देखने को मिला। भारतीय हॉकी टीम ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब (Asian Champions Trophy) अपने नाम कर लिया। यह पांचवां मौका था जब भारत ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया। बता दें एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की चीन से भिड़ंत हुई। इस मैच में भारतीय टीम ने कड़ी टक्कर देते हुए चीन को 1-0 से मात दी। भारत के लिए फाइनल मैच में जुगराज ने मैच जिताऊ गोल किया।
भारत की लगातार सात जीत:
भारतीय हॉकी टीम की पेरिस ओलंपिक से जारी जबरदस्त फॉर्म एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भी देखने को मिली। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत ने एकतरफा कब्जा जमाया। इस खिताब पर कब्जा ज़माने के लिए भारत ने लगातार सात जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज से लेकर सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच में टीम इंडिया अजेय रही। बता दें इस मैच में पहले टीम क्वार्टर में भारत और चीन की टीम बराबरी पर रही। लेकिन चौथे क्वार्टर में भारत के जुगराज ने गोल करते हुए 1-0 की बढ़त दिलाई।
हॉकी में भारत का दबदबा:
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही मैच भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा था। एक-एक करते हुए सभी टीमों को हराकर भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि फाइनल मैच में चीन ने भारत को कड़ी टक्कर दी। लेकिन आखिरी क्वार्टर के 51वें मिनट में जुगराज ने मैच जिताऊ गोल कर दिया। उसके बाद चीन को भारत ने गोल करने का मौका नहीं दिया। ऐसे में भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया।
प्लेयर ऑफ़ दी टूर्नामेंट बने हरमनप्रीत सिंह:
इस टूर्नामेंट में भारत के कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट चुना गया। भारतीय हॉकी टीम की यह लगातार सातवीं जीत हुई। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ख़िताब को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल भी कप्तान हरमनप्रीत ने ही किए हैं। इस टूर्नामेंट हरमनप्रीत ने कुल 7 गोल किए हैं।
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें