अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर, मुजीब उर रहमान की हुई टीम में वापसी
Mujeeb Ur Rahman: अफगानिस्तान की टीम ने पिछले काफी समय क्रिकेट में खलबली मचा रखी है। उनके पास टीम में कई ऐसे मैच जिताऊ खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। अब अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर रहेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इसको लेकर अफगानिस्तान की टीम की घोषणा हो गई है। इस सीरीज के लिए स्पिनर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की वापसी हुई है।
अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर:
पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे स्पिनर मुजीब उर रहमान की वापसी की खबर से उनके फैंस काफी खुश हैं। बता दें वो पैर में चोट के कारण पिछले काफी समय से नहीं खेल रहे थे। हालांकि वो अभी अबू धाबी टी-10 लीग में हिस्सा ले रहे हैं। जहां उनकी फिटनेस बिल्कुल सही लग रही है। अब उनकी जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में वापसी हुई है। इससे अफगानिस्तान की गेंदबाज़ी काफी मजबूत होगी।
जुबैद अकबरी को पहली बार मिला मौका:
जिम्बाब्वे के दौरे के लिए टीम में एक युवा खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। इमर्जिंग एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले जुबैद अकबरी को पहली पार इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका मिलेगा। पिछले काफी समय से वो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा दरवेश रसूली की भी टीम में वापसी हुई है। जबकि टीम के सीनियर बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
अफगानिस्तान की टी20 टीम:
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), मोहम्मद इशाक (विकेट कीपर), सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, दरवेश रसूली, जुबैद अकबरी, गुलबदीन नैब, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, नांग्याल खारोटी, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद और नवीन उल हक।
ये भी पढ़ें: NZ vs ENG: जो रूट ने रचा टेस्ट में इतिहास, सचिन का रिकॉर्ड तोड़ की ये उपलब्धि हासिल