अपने जन्मदिन पर राशिद खान की घातक गेंदबाज़ी, तोड़ा 17 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड
Rashid Khan ODI Records: साउथ अफ्रीका की वनडे क्रिकेट में जमकर किरकिरी हुई है। अफ़्रीकी टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ दो हार झेलनी पड़ी है। दूसरे मैच में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने शुरुआत में तो अफगानिस्तान का सामना किया। लेकिन जब राशिद खान गेंदबाज़ी करने आए तो हालात एकदम से बदल गए। शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में राशिद खान (Rashid Khan ODI Records) का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 5 विकेट लेकर अफ्रीका की टीम को 134 रनों पर ढेर कर दिया।
राशिद ने तोड़ा 17 साल पुराना ये बड़ा रिकॉर्ड:
इस मैच में राशिद खान ने सिर्फ 9 ओवर गेंदबाज़ी करते हुए पांच अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही इस मैच में उन्होंने वनडे क्रिकेट का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम कर लिया। बता दें शुक्रवार को राशिद खान का जन्मदिन भी था। ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे के दिन बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। बर्थडे के दिन वो सबसे अच्छी गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ बन गए। उनसे पहले जन्मदिन के साथ अफ्रीका वर्नोन फिलेंडर ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ 12 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अब राशिद खान ने पांच विकेट लेकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
खारोटे के साथ मिलकर राशिद ने किया कमाल:
इस मैच में अफगानिस्तान ने अफ्रीका के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफ़्रीकी टीम ने ठोस शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोये 73 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद जब स्पिनर्स की वापसी हुई तो अफ्रीका की हालात बिगड़ गई। नांगेयालिया खारोटे के साथ मिलकर राशिद खान ने अफ्रीका को 134 रनों पर ढेर कर दिया। नांगेयालिया खारोटे सिर्फ 26 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। जबकि राशिद खान ने पांच विकेट लिए।
पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा:
अफगानिस्तान ने अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हराकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम अफ्रीका के खिलाफ कभी नहीं जीत पाई थी। अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को 177 रनों से जीतने के साथ इस सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
ये भी पढ़े: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा
.