राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हरा पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा

AFG vs SA ODI Series: अफगानिस्तान की टीम का फिलहाल सुनहरा समय चल रहा है। पहले टी-20 विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर किया। उसके बाद अब साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को पहली बार वनडे सीरीज (AFG vs SA...
06:56 AM Sep 21, 2024 IST | Surya Soni

AFG vs SA ODI Series: अफगानिस्तान की टीम का फिलहाल सुनहरा समय चल रहा है। पहले टी-20 विश्वकप में सेमीफाइनल तक का सफर किया। उसके बाद अब साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को पहली बार वनडे सीरीज (AFG vs SA ODI Series) में हराया। बता दें तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने अफ्रीका को लगातार दूसरे वनडे में हराकर इतिहास रच दिया। इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम अफ्रीका के खिलाफ कभी नहीं जीत पाई थी।

पहली बार वनडे सीरीज पर किया कब्जा:

अफगानिस्तान की टीम के लिए इससे ख़ास बात क्या हो सकती है.. अफ्रीका जैसी शानदार टीम के लिए कई सालों से जीत की तलाश कर रही अफ़ग़ान टीम को अब लगातार दो जीत मिली। अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले को 177 रनों से जीतने के साथ इस सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे वनडे में भी अफ्रीका के बल्लेबाज़ों का घटिया प्रदर्शन देखने को मिला।

इन टीमों को वनडे सीरीज हरा चुकी है अफगानिस्तान:

अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत के दम पर आज ये मुकाम हासिल किया है। दूसरे वनडे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका को 177 रनों के बड़े मार्जिन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया है। इससे पहले अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसी टीमों को मुकाबले में मात दी। अफगानिस्तान की ये उनकी वनडे इतिहास में रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है।

ये भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन, बांग्लादेश को पहली पारी में 149 रनों पर समेटा

Tags :
AFG vs SA 2nd ODIAFG vs SA ODI SeriesAfghanistan Cricket TeamAfghanistan Win ODI SeriesRashid Khan
Next Article