AFG vs SA 1st ODI: स्पिन पिच पर अफ्रीका की होगी अग्निपरीक्षा, पहला वनडे खेला जाएगा आज
AFG vs SA 1st ODI: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के मुकाबले शारजाह (AFG vs SA 1st ODI) के मैदान पर खेले जाएंगे। स्पिन ट्रैक पर अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों की अग्निपरीक्षा होगा। जबकि इस सीरीज के लिए अफ्रीका के कई सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं है। इसमें हेनरिक क्लासेन, वन डर दुस्सो, एनरिच नॉर्टे और कागिसो रबाड़ा का नाम शामिल है।
राशिद खान की हुई वापसी:
जबकि दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम में सीनियर खिलाड़ी राशिद खान की वापसी हुई है। उनके अलावा टीम की बल्लेबाज़ी का दारोमदार गुरबाज पर रहेगा। साउथ अफ्रीका इस सीरीज के जरिए साल 2027 में होने वाले विश्वकप के लिए अपनी टीम तैयार कर रही है। जबकि उनके कप्तान तेम्बा बावुमा वनडे क्रिकेट में अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने पीछे 9 मैचों से अर्धशतक भी नहीं जड़ा हैं। ऐसे में उनके भविष्य को लेकर भी यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
शारजाह में स्पिनर्स का बोलबाला:
बता दें शारजाह के मैदान पर स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ट्रंप कार्ड साबित होंगे। हालांकि चोट के कारन मुजीब और नूर अहमद इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। ऐसे में मोहम्मद नाबी और नांग्याल खरोटी राशिद खान का साथ देंगे। जबकि अफ्रीका की तरफ से स्पिनर के रूप में टीम में बजोर्न फॉर्टुइन को शामिल किया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
अफ्रीका: टोनी दी ज़ोरज़ी, रिज़ा हेंड्रिक्स, तेम्बा बावुमा (C), एडेन मारक्रम, ट्रिस्टन स्टब्बस, काइल वेरेनने (wk), विआन मुल्डेर, बजोर्न फॉर्टुइन, नांद्रे बर्गर, ओटनेल बार्टमन, लुंगी एनगिडी
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), रियाज़ हसन, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी (C), अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, फ़ज़ालहक़ फ़ारूक़ी, फरीद अहमद मालिक, नांग्याल खरोटे
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, कहा- बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल ना करें
.