AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच हुआ रद्द, एक गेंद तक नहीं फेंकी जा सकी
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच रद्द हो गया। ख़राब मौसम और बारिश के चलते पहले चार दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। जिसके चलते अंपायर्स ने इस टेस्ट मैच (AFG vs NZ Test) को रद्द करने का फैसला किया। टेस्ट इतिहास का यह आठवां मौका हो गया जब पांच दिनों बारिश के चलते टेस्ट मैच को रद्द करना पड़ा है। बता दें आज दोनों टीमों के कप्तानों को संयुक्त रूप से ट्रॉफी सौंपी जाएगी।
गुरुवार को भी दिनभर वर्षा होती रही:
बता दें शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मैदान पर पानी भरा होने के चलते चौथे दिन भी एक गेंद भी नहीं डाली जा सकी। ग्राउंड्समैन द्वारा स्टेडियम से पानी निकालने के लिए सभी प्रयास नाकाम साबित हुए। पहले दिन ही बारिश के चलते मैच की टॉस में देरी हुई थी। लेकिन उसके बाद तो लगातार हालत और भी बुरे होते गए। आखिरकार गुरुवार को दोनों कप्तान की सहमति से टेस्ट मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
पहले भी सुर्ख़ियों में रहा है ये स्टेडियम:
बारिश के चलते चार दिन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इस स्थिति के बाद मैदान की तैयारियों को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। बता दें अब ग्रेटर नोएडा का स्टेडियम को इंटरनेशनल मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। इससे पहले भी मैच फिक्सिंग को लेकर इस मैदान पर प्रतिबंधित लगाया गया था। उसके बाद से यहां कोई भी मैच इंटरनेशनल मैच नहीं करवाया गया है।
बारिश ने बिगाड़ दिया सारा खेल:
ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में चार दिन से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है। बता दें इस एकमात्र टेस्ट मैच पहले तीन दिन भी गीली आउटफील्ड की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गए थे। फिलहाल इस टेस्ट मैच की तैयारी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण चारों दिन का खेल नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: महिला टी20 विश्व कप में मिलेगी फ्री एंट्री!, जानिए किसको मिलेगा इसका फायदा
.