AFG vs BAN: रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक जीती अफगानिस्तान, बांग्लादेश को सीरीज में मिली हार
AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया। इस वनडे सीरीज में अफगानिस्तान की टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की। तीसरे वनडे (AFG vs BAN) में रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक से अफगानिस्तान को शानदार जीत मिली। इस सीरीज के तीनों मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
गुरबाज के शतक जीती अफगानिस्तान:
बता दें पहले दो वनडे मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक था। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज ने 120 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली।
महमुदुल्लाह की पारी गई बेकार:
इस मैच में बांग्लादेश के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ महमुदुल्लाह ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी। उन्होंने 98 गेंदों पर 98 रन बनाए। हालांकि वो शतक बनाने से चूक गए और रन आउट हो गए। महमुदुल्लाह ने मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की थी। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 244 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।
बांग्लादेश को सीरीज में मिली हार:
बांग्लादेश की टीम इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बावजूद हार है। बांग्लादेश ने पहले वनडे में मिली हार के बाद वापसी करते हुए दूसरे वनडे में जीत दर्ज की थी। लेकिन तीसरे और आखिरी वनडे में मिली हार से सीरीज हाथ से निकल गई। अफगानिस्तान की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को पांच रनों से हराया, सीरीज में की बराबरी