Adelaide Test: स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुए चोटिल, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी परेशानी...
Adelaide Test: भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट के दौरान हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट में मिली हार से कंगारू टीम को आलोचना (Adelaide Test) का शिकार होना पड़ा हैं। जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया अब सीरीज में जीत से आगाज कर चुकी हैं। भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में जीत की पटरी पर लौट आई हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।
स्टीव स्मिथ हुए चोटिल:
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास में जुटे हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के चोटिल होने की खबर सामने आ रही हैं। स्टीव स्मिथ अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभ्यास के दौरान मार्नस लाबुशेन का एक थ्रो सीधा स्मिथ की उंगली पर जाकर लगा। इसके बाद स्मिथ को उंगली में तेज दर्द उठा और वो नेट्स से बाहर चले गए।
ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी परेशानी...
एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ती ही जा रही हैं। स्मिथ से पहले उनके प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड चोटिल हो गए। जिसके चलते वो अब एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब स्मिथ की चोट से ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ती नज़र आ रही हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ के मामले में थोड़ी राहत जरूर मिलती दिखाई दी। वो कुछ देर के बाद दोबारा नेट्स पर बल्लेबाजी करते नज़र आए। ऐसे में अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं।
दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ स्टार तेज गेंदबाज:
एडिलेड टेस्ट मैच से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया की टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी बुरी खबर मानी जा रही है। हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिलता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, 27 करोड़ में लखनऊ ने ख़रीदा