Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट में आज से पिंक टेस्ट, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल...
Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार यानी आज से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। कुछ ही देर बाद इस मुकाबले (Adelaide Test) की शुरुआत हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच पिंक टेस्ट यानी डे-नाईट टेस्ट होगा। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी तमाम जानकारी...
एडिलेड की पिच रिपोर्ट:
बता दें एडिलेड की पिच पर घास नज़र आ रही हैं। ऐसे में यह पिच पहले दो-तीन दिन तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार रहेगी। हालांकि उसके बाद स्पिनर्स का भी इस पिच पर दबदबा देखने को मिल सकता हैं। एडिलेड के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉफ के अनुसार, इस पिच पर 6 मिमी घास होगी। इससे लाइट की रौशनी में बादल छाए रहने के चलते तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिल सकती हैं। हालांकि बल्लेबाज़ों को भी इस पिच से कुछ मदद मिल सकती हैं।
पहले दिन बारिश की संभावना...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर यानी आज से शुरू होने जा रहा हैं। मौसम विभाग के मुताबिक एडिलेड टेस्ट मैच में बारिश का साया बना रहेगा। पहले दिन बारिश की काफी संभावना बनी हुई हैं। एडिलेड टेस्ट के पहले दिन बादल छाए रहने के कारण रोशनी में बल्लेबाजी करना मुश्किल है। इसका फायदा टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाज़ी करते हुए उठाना चाहेगा।
भारत के पास 1-0 की बढ़त:
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजरें 2-0 की बढ़त लेने पर हैं। ऐसे में टीम इंडिया एडिलेड में जीत के साथ सीरीज पर तीसरी बार अपना कब्जा जमाने का दावा मजबूत करेगी।
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट आज से, पिंक टेस्ट में होगी अग्निपरीक्षा