Adelaide Test: एडिलेड टेस्ट में अब गेंदबाज़ों से उम्मीद, बुमराह फिर दिखाएंगे कोई करिश्मा..?
Adelaide Test: पर्थ टेस्ट की तरह भारतीय टीम की पहली पारी एडिलेड में 200 रनों का स्कोर भी नहीं बना पाई। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मुश्किल से 100 रनों के आंकड़े तक पहुंची थी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने पहले टेस्ट मैच से सबक लेते हुए अपनी बैटिंग परफॉर्मेंस में काफी सुधार किया हैं। पहले दिन के खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। फिलहाल पहली पारी (Adelaide Test) के आधार पर भारतीय टीम से मेजबान सिर्फ 94 रन पीछे हैं।
एडिलेड टेस्ट में अब गेंदबाज़ों से उम्मीद:
टीम इंडिया को इस मैच में अगर वापसी करनी हैं तो गेंदबाज़ों के भरोसे ही रहना पड़ेगा। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को अपने गेंदबाज़ों से उम्मीद होगी। भारतीय टीम दूसरे दिन इस लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी कि ऑस्ट्रेलिया को जल्दी से जल्दी ऑल आउट किया जाए। अगर टीम इंडिया के गेंदबाज़ इस पारी में ऑस्ट्रेलिया को 250 रनों से पहले ढेर नहीं कर पाए तो मैच भारत के हाथ से फिसल सकता है। क्योंकि पिंक टेस्ट में तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाज़ी काफी मुश्किल हो जाती है।
बुमराह फिर दिखाएंगे कोई करिश्मा..?
टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में अपने गेंदबाज़ों के दम पर जीत दर्ज कर चुकी है। पर्थ टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई थी। तब जसप्रीत बुमराह ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम को झकझोर के रख दिया था। अब एक बार फिर टीम इंडिया के फैंस को उम्मीद है कि बुमराह एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन करिश्माई गेंदबाज़ी करते हुए भारत की मैच में वापसी करवाएंगे।
स्टार्क ने झटके 6 विकेट:
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मिचेल स्टार्क के आगे भारतीय बल्लेबाज़ काफी परेशान नज़र आए। उन्होंने अपनी कहर बरपाती हुई गेंदों पर छह विकेट चटकाए। उनके अलावा कमिंग्स और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 सफलता अर्जित की। इस पारी में स्टार्क के लिए ख़ास बात यह रही कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पहली बार भारत के खिलाफ पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट आज से, पिंक टेस्ट में होगी अग्निपरीक्षा