• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

एडिलेड टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का खतरा, दूसरी पारी में भी टॉप ऑर्डर रहा नाकाम

Adelaide Test: पर्थ टेस्ट में मिली जीत की ख़ुशी अब एडिलेड में निराशा में बदलने वाली है। क्योंकि टीम इंडिया पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Adelaide Test) के दूसरे टेस्ट मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन के खेल...
featured-img

Adelaide Test: पर्थ टेस्ट में मिली जीत की ख़ुशी अब एडिलेड में निराशा में बदलने वाली है। क्योंकि टीम इंडिया पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Adelaide Test) के दूसरे टेस्ट मैच में हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने 128 रनों के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं। अब क्रीज पर ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी खेल रहे हैं। जबकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से पहले पारी के आधार पर 29 रन पीछे चल रही हैं।

भारत पर मंडराया हार का खतरा:

एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम अब हार के संकट से गुजर रही हैं। पहली पारी में टीम इंडिया ने 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त बनाई थी। अब दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम एक बार फिर नाकाम रहा हैं। खासकर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस मैच में पूरी तरह असफल दिखाई दिया।

रोहित-कोहली ने किया निराश:

टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को निराश किया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वहीं रोहित शर्मा की वापसी भी काफी फीकी रखी हैं। वो एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

पंत-रेड्डी से बड़ी उम्मीद:

अब टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के पास ज्यादा कुछ बचा नहीं हैं। लेकिन इसके बावजूद क्रीज पर दो ऐसे बल्लेबाज़ मौजूद हैं जो किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। ऋषभ पंत खुद जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी इससे पहले कुछ छोटी कमाल की पारियां खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में अब गेंदबाज़ों से उम्मीद, बुमराह फिर दिखाएंगे कोई करिश्मा..?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो