• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ZoomApp Ban in Rajasthan: सरकारी दफ्तर में जूम ऐप के इस्तेमाल पर रोक, एडवाइजरी जारी

ZoomApp Ban in Rajasthan: जूम मीटिंग ऐप के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। कोरोना महामारी के वक्त यह ऐप करोड़ों लोगों का सराहा बन गई थी। ऑनलाइन मीटिंग से लेकर ऑफिस वर्क तक लोग इसी ऐप (ZoomApp...
featured-img
ZoomApp Ban in Rajasthan

ZoomApp Ban in Rajasthan: जूम मीटिंग ऐप के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। कोरोना महामारी के वक्त यह ऐप करोड़ों लोगों का सराहा बन गई थी। ऑनलाइन मीटिंग से लेकर ऑफिस वर्क तक लोग इसी ऐप (ZoomApp Ban in Rajasthan) का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि, बाद में इस ऐप पर डेटा चोरी करने के आरोप लगने के बाद इसकी लोकप्रियता कम होती चली गई। वहीं, अब जूम ऐप पर राजस्थान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने सभी सरकारी दफ्तर मे इस ऐप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है और जूम ऐप पर ऑनलाइन मीटिंग न करने की बात कही है।

सरकार ने जारी किए आदेश

सरकार की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें प्रदेश के सभी सरकारी ऑफिस में जूम ऐप के जरिए ऑनलाइन मीटिंग न करने के लिए कहा गया। इस ऐप का इस्तेमाल रोकने के पीछे सुरक्षा कारण बताए हैं। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि, राजकीय ऑफ़िस, निगमों, बोर्ड में ऑनलाइन मीटिंग के लिए जूम ऐप का उपयोग किया जा रहा है। लेकिन पिछले दिनों केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साइबर केन्द्र ने इस एप को साइबर सुरक्षा के मध्य नजर सुरक्षित नहीं माना है।

केंद्र सरकार ने जारी किया अलर्ट

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए इस अलर्ट के बाद राज्य सरकार ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए, सभी सरकारी ऑफिस, बोर्ड, निगम, सहकारी संघों के एचओडी और अन्य लोगों को जूम ऐप पर सरकारी मीटिंग न करने के आदेश दिए हैं।

केंद्र सरकार के निर्देश

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के संयुक्त शासन सचिव नगिक्या गोहेन ने कहा कि, 'केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय से ये दिशा-निर्देश आए थे। चूंकि डेटा लीक होने का खतरा होने की आशंका जताते हुए इसे सभी राज्यों को जारी किया गया है। इसी को देखते हुए हमने भी ये आदेश जारी किए हैं। वैसे भी सरकार में लगभग सभी विभाग डीओआईटी या एनआईसी के बनाए प्लेटफार्म पर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या मीटिंग कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें: Tonk Crime News: जल्दी अमीर बनने और लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते थे चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो