• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Barmer : भजनलाल सरकार के किस फैसले से नाराज पुरुष समाज ? बाड़मेर में उमड़ा युवाओं का सैलाब

Barmer Protest Against Women's Reservation : बाड़मेर। राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण बढ़ाने के फैसले से पुरुष समाज नाराज है। महिला आरक्षण में बढ़ोतरी के खिलाफ आज बाड़मेर में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। युवाओं ने नारेबाजी कर शिक्षक भर्ती...
featured-img

Barmer Protest Against Women's Reservation : बाड़मेर। राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण बढ़ाने के फैसले से पुरुष समाज नाराज है। महिला आरक्षण में बढ़ोतरी के खिलाफ आज बाड़मेर में युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। युवाओं ने नारेबाजी कर शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण में बढ़ोतरी का विरोध किया।

महिला आरक्षण बढ़ाने से नाराज युवा

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में महिलाओं का आरक्षण 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। सरकार का तर्क है कि इससे ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेंगी। मगर भजनलाल सरकार के इस फैसले से पुरुष समाज में नाराजगी नजर आ रही है। यही वजह है कि बेरोजगार युवाओं ने आज बाड़मेर में सड़कों पर नारेबाजी कर महिला आरक्षण बढ़ाने का विरोध किया। (Barmer Protest Against Women's Reservation)

आदर्श स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली

युवा महिला आरक्षण में बढ़ोतरी के खिलाफ आदर्श स्टेडियम में इकट्‌ठा हुए। यहां से युवाओं का हुजूम मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा। इस दौरान युवा हाथों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण हटाओ लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे, तो नारेबाजी कर भजनलाल सरकार से महिला आरक्षण में बढ़ोतरी का फैसला बदलने की मांग कर रहे थे।

मत मारो पुरुषों का हक, युवाओं ने लगाए नारे

युवाओं ने बताया कि महिला आरक्षण में बढ़ोतरी से पुरुष युवाओं का हक मारा जा रहा है। बाड़मेर बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने सीएम भजनलाल से मांग की है कि कम से कम जब तक जातिगत जनगणना नहीं हो, तब तक आरक्षण में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया जाए।

मंत्रिमंडल में करो महिलाओं को सशक्त

शिक्षक भर्ती में महिला आरक्षण बढ़ाने के विरोध कर रहे युवाओं ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के अंदर महिला आरक्षण में बढ़ोतरी लागू की है। अगर सरकार को महिलाओं को सशक्त बनाना ही है, तो पहले राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में महिला आरक्षण देकर शुरुआत करो।

यह भी पढ़ें : Congress Shadow Cabinet: क्या राजस्थान में कांग्रेस की शैडो कैबिनेट बढ़ाएगी भजनलाल सरकार की मुश्किलें, जानिए क्या है पूरा माजरा?

यह भी पढ़ें : Nagaur : 500 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जे की SIT से क्यों जांच कराना चाहते सांसद बेनीवाल ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो