• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Jodhpur News: युवक घर में छाप रहा था जाली नोट, चढ़ा मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे

Jodhpur News: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर निवासी एक युवक महाराष्ट्र में गैस वितरण का काम करता था। जिस काम में बहुत ही मेहनत करनी पड़ती थी। उसने जल्द पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरीके तलाशने शुरू कर दिए। इसी दौरान...
featured-img

Jodhpur News: जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर निवासी एक युवक महाराष्ट्र में गैस वितरण का काम करता था। जिस काम में बहुत ही मेहनत करनी पड़ती थी। उसने जल्द पैसे कमाने के लिए अलग-अलग तरीके तलाशने शुरू कर दिए। इसी दौरान उसके दिमाग में करतूत आई। वह नकली नोट बनाने के लिए यूट्यूब पर वीडियो सर्च करने लगा और वीडियो के आधार पर मध्य प्रदेश के इंदौर से स्कैनर, रंगीन प्रिंटर खरीदा और नकली नोट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री कागज का रोल कागज और कट्टर खरीदे लेकिन कुछ दिनों बाद पुलिस (Jodhpur) ने पकड़ लिया है।

मशीन, सामग्री और नकली नोट बरामद

जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बांगड़वा की ढाणी महादेव नगर चेराई थाना ओसियां में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। उसने नकली नोट बनाने की मशीन, सामग्री और नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने बाबूराम पुत्र धोकला राम बांगड़वा को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बारे में बताते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिंह लखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की टीम का गठन कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बाबू राम के पास से रूपये 500 के 56 नोट ₹200 के दो नोट और कुल 28400 बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण बोले

पुलिस पूछताछ में बाबूराम ने बताया कि महाराष्ट्र (Jodhpur) में गैस वितरण का कार्य करता था। उसे धंधे में मेहनत करनी पड़ती थी। उसे रुपए कम मिलते थे। वह जल्दी अमीर बनना चाहता था। सोशल मीडिया पर नकली नोट बनाने की बात पढ़ी और यूट्यूब पर नकली नोट बनाने की विधि सीखी ताकि जल्द से जल्द अमीर बन सकें। इसके लिए उसने मध्य प्रदेश के इंदौर से स्कैनर प्रिंटर व अन्य सामान खरीदा (Jodhpur) आवश्यक सामग्री कागज की रोल कागज कट्टर आदि खरीद कर गांव ले आया और गांव में नकली नोट बनाने का काम शुरू कर दिया था।

यह भी पढ़े: नरेन्द्र मोदी 3.0 सरकार में इन सांसदों को मिल सकती कैबिनेट में जगह...

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस संसदीय दल की नेता, खड्गे का प्रस्ताव, गोगोई...

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो