Kota News : कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज को क्यों सौंपा गया तिरपाल ? जमकर हुआ बवाल
Youth Congress Protest In Kota Medical College : कोटा। सेवन वंडर्स वाले कोटा में न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को तिरपाल सौंपा गया है। यह तिरपाल युवा कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को सौंपा। युवा कांग्रेस की ओर से बताया गया कि पूरे अस्पताल की छत टपक रही है, मगर शायद सरकार के पास मरम्मत के पैसे नहीं है, इसलिए तिरपाल भेंट किया है।
अस्पताल की छत टपकने से मरीज परेशान
कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बारिश के दौरान छत टपक रही है। जिससे मरीज और उनके साथ आए परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने गुरुवार को अस्पताल प्रशासन अस्पताल अधीक्षक का घेराव किया। धरना दिया। इसके बाद अस्पताल अधीक्षक आरपी मीणा को एक प्लास्टिक का तिरपाल सौंपा।
'शायद मरम्मत के पैसे नहीं, तो तिरपाल दिया'
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश गौतम ने कहा कि भजनलाल सरकार के पास अस्पताल की छत ठीक करवाने के पैसे नहीं हैं। इसलिए युवा कांग्रेस ने अस्पताल प्रशासन की मदद के लिए तिरपाल दिया है। जिससे बारिश का पानी छत से टपककर मरीजों तक नहीं आएगा। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
5 दिन में समस्या समाधान का अल्टीमेटम
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव यश गौतम ने कहा कि पिछले कई दिनों से मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग व अन्य वार्डों की छत से पानी टपक रहा है। मगर मरम्मत नहीं करवाई जा रही। ऐसा लगता है कि राज्य सरकार को आमजन की समस्याओं से लेना देना ही नहीं है। उन्होंने 5 दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी दी।
यह भी पढ़ें : माफी से भी नहीं थमा आक्रोश ! अब दिलावर का मंत्री पद से इस्तीफा मांग रहे सांसद रोत
यह भी पढ़ें : Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का RU में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई छात्र हुए घायल