राष्ट्रीय ध्वज लेकर युवक ने लगाया गांव का चक्कर, मांगी माफी ! जानें क्या है मामला ?
Baran News: बारां। जिले के एक गांव में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने तिरंगे का अपमान होता देख नाराजगी दर्ज कराई। हालांकि ग्रामीणों के नाराजगी जताने के बाद युवक को अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने ग्रामीणों से माफी मांगते हुए तिरंगा लेकर पूरे गांव का चक्कर भी लगाया।
दुकान के बाहर लगा हुआ था तिरंगा
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान की यह घटना बारां जिले के रेलावन गांव की बताई जा रही है। जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि तिरंगा रैली के बाद एक दुकान के बाहर किसी ने तिरंगा लगा दिया था।(Baran News)
युवक पर लगा झंडे के अपमान का आरोप
दुकान पर काम करने वाले युवक ने अगले दिन तिरंगा वहां से हटा दिया। आरोप है कि युवक झंडे से वाहन साफ कर रहा था। उसे ऐसा करते देख गांव के लोगों ने देख लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक के सामने नाराजगी जताई।(Baran News)
नाराजगी जताने पर युवक ने मांगी माफी
ग्रामीणों के नाराजगी जताने के बाद युवक को अपनी गलती का अहसास हुआ। बताया जा रहा है युवक ने इस मामले में ग्रामीणों से माफी मांगी और तिरंगा लेकर पूरे गांव का चक्कर भी लगाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को तिरंगे का महत्व समझाया और फिर कभी ऐसा नहीं करने की हिदायत दी। तब मामला शांत हुआ। (Baran News)
यह भी पढ़ें : बाघ के हमले में घायल ग्रामीणों को कब मिलेगा मुआवजा ? नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने उठाए सवाल
यह भी पढ़ें : कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिला था UP का कुशाग्र
यह भी पढ़ें : "हमें छोड़कर चला गया देवराज..." उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र हार गया जिंदगी की जंग, लंबे इलाज के बाद तोड़ा दम
.