राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Death in Police Custody: गैंगरेप के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या

Death in Police Custody: ब्यावर। राजस्थान के ब्यावर जिला अंतर्गत जैतारण कस्बे में शुक्रवार को गैंगरेप के आरोपी युवक ने पुलिस हिरासत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार युवक ने बैरक में ओढने की चादर का फंदा...
08:21 AM May 25, 2024 IST | Prashant Dixit

Death in Police Custody: ब्यावर। राजस्थान के ब्यावर जिला अंतर्गत जैतारण कस्बे में शुक्रवार को गैंगरेप के आरोपी युवक ने पुलिस हिरासत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार युवक ने बैरक में ओढने की चादर का फंदा बनाया और झूल गया। युवक के पुलिस हिरासत में आत्महत्या की सूचना पर गांव के लोग थाने के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे।

गांव वालों का थाने पर प्रदर्शन

ब्यावर एएसपी हिमांशु जांगिड़ और एसीजेएम जैतारण (Death in Police Custody) भी थाने पहुंचे। उन्होंने फांसी लगाने वाले युवक की विडियोग्राफी करवाकर शव को नीचे उतरवाया और जैतारण स्थित चिकित्सालय ले गए। इसी बीच युवक के पुलिस हिरासत में आत्महत्या की सूचना गांव वालों को मिली। इस पर गांव के सिरवी समाज के लोग थाने के बाहर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में हीटवेव का कहर, अबतक प्रदेश में लू लगने से 9 की मौत, बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री पार

सिरवी समाज के लोग नाराज

जैतारण पुलिस ने एक आरोपी युवक बलाडा निवासी राकेश सिरवी (Death in Police Custody) को गुरूवार शाम को बलाडा गांव से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार सुबह जैतारण थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे सिरवी समाज के व्यक्ति तथा पूर्व जिला प्रमुख प्रेमाराम सिरवी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने 5 दिन पूर्व ही गिरफ्तार किया था। वहीं, गिरफ्तारी गुरुवार को दिखाई है। उन्होंने पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

पुलिस पर कार्रवाई की मांग

इस प्रदर्शन में शामिल ब्लॉक कांग्रेस (Death in Police Custody) कमेटी जैतारण के अध्यक्ष किशोर चौधरी ने भी घटना पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए पुलिस पर आरोपी युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मृतक आरोपी था। उसे सजा देने का काम न्यायालय का था। पुलिस का कार्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करना है। आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़े: पति को गोली लगी, बेटे को बचाने दौड़ी तो मुझे भी गोली मारी, फरहा ने बताई आतंकी हमले की आपबीती

Tags :
Beawar Police Custody DeathDeath in Police CustodyDeath in Police Custody BeawarPolice Custodyपुलिस हिरासत में मौतपुलिस हिरासत में मौत ब्यावरब्यावर पुलिस हिरासत में मौत
Next Article