• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Dholpur News: भैंरो ने पार्वती नदी में डूबते दिनेश को बचाया..मगर खुद जिंदगी की जंग हारा

Dholpur Accident News: धौलपुर। जिले के बसेड़ी में पार्वती नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि जिस शख्स की नदी में डूबने से  मौत हुई है, वो नदी...
featured-img

Dholpur Accident News: धौलपुर। जिले के बसेड़ी में पार्वती नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि जिस शख्स की नदी में डूबने से  मौत हुई है, वो नदी में डूबे दिनेश को बचाने नदी में कूदा था। उसने दिनेश को बचा भी लिया। मगर खुद जिंदगी की जंग हार गया।

बसेड़ी में पार्वती नदी में हादसा

यह घटना धौलपुर जिले के बसेड़ी में हुई। जहां भैरो सिंह रोजाना की तरह भूतेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद भैरो सिंह लौट रहा था, तभी रास्ते में पार्वती नदी से किसी के चीखने और बचाने की गुहार लगाने का शोर सुनाई दिया। आवाज सुनकर भैरो सिंह नदी के पास पहुंचा और नदी में एक व्यक्ति को डूबता देख उसे बचाने नदी में कूद गया।

दिनेश को डूबने से बचाया, खुद गहरे पानी में डूबा भैरो

भैरो सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद दिनेश को पार्वती नदी में डूबने से बचा लिया। मगर खुद तेज बहाव में बहकर मौत के मुंह में चला गया। आसपास के लोगों ने पुलिस और गोताखारों को सूचना भिजवाई। इसके बाद गोताखारों की मदद से भैरों की नदी में तलाश की गई। मगर तब तक भैरो जिंदगी की जंग हार चुका था। गोताखारों ने नदी से भैरों के शव को बाहर निकाला।

वकालात करता था 30 साल का भैरो

भैरो सिंह की उम्र महज 30 साल बताई जा रही है। भैरो तालोटी का रहने वाला था और बसेड़ी SDM कोर्ट में वकालात करता था। हवलदार सूरज कुमार के मुताबिक पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव नदी से निकलवाया है। जिसे बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

शोक के बीच भैरो की हिम्मत की पूरे गांव में चर्चा

भैरों सिंह की मौत के बाद परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव में शोक का माहौल नजर आया। मगर इसके साथ ही लोग भैरो की हिम्मत की चर्चा भी करते नजर आए। कैसे भैरो ने खुद की जान दांव पर लगाकर नदी में एक डूबते को बचा लिया।(Dholpur Accident News)

यह भी पढ़ें : झालावाड़ में मेघ मल्हार..रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना, पर्यटन स्थल गुलजार, नदी-नालों में उफान

यह भी पढ़ें : 'मैं अब AAG पद पर काम नहीं कर पाऊंगा' कानून मंत्री जोगाराम पटेल के बेटे मनीष ने क्यों दिया इस्तीफा ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो