राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Nagaur News: जल्दबाजी ले लेती जान ! लूणी नदी की रपट पार करने की कोशिश में बहा युवक, लोगों ने बचाया

Nagaur News: नागौर। जिले में बारिश के बाद लूणी नदी उफान पर है। रियांबड़ी में लूणी नदी का पानी रपट पर बह रहा है। सोमवार को इसे पार करने के चक्कर में एक युवक तेज बहाव में बह गया। हालांकि गनीमत...
04:36 PM Aug 26, 2024 IST | Rajasthan First

Nagaur News: नागौर। जिले में बारिश के बाद लूणी नदी उफान पर है। रियांबड़ी में लूणी नदी का पानी रपट पर बह रहा है। सोमवार को इसे पार करने के चक्कर में एक युवक तेज बहाव में बह गया। हालांकि गनीमत रही कि उस वक्त आसपास बहुत से ग्रामीण मौजूद थे। गांव वालों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को नदी में बहने से बचा लिया।

तेज बहाव में ट्रैक्टर से रपट पार करने की कोशिश

नागौर की लूणी नदी रियाबडी से होकर गुजरती है। यहां आलनियावास के रास्ते में लूणी नदी की रपट पड़ती है। जिस पर इन दिनों तेज बहाव से पानी बह रहा है। सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर चालक बहते पानी के बीच ही उस पार जाने की कोशिश करने लगा। रपट के बीच पहुंचते ही ट्रैक्टर असंतुलित होने लगा।

तेज बहाव में बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाया

लूणी नदी की रपट पर तेज बहाव में ट्रैक्टर के असंतुलित होने के साथ ही ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा ट्रैक्टर चालक का साथी बोनट से फिसलकर पानी में गिर गया। वह पानी के तेज बहाव में बहने लगा। मगर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर युवक को नदी में बहने से बचा लिया।(Nagaur News)

लोग बोले- अवैध बजरी के चक्कर में चली ना जाए जान

लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर में बजरी भरी हुई थी। बजरी माफिया बारिश के दिनों में नदी से अवैध तरीके से रेत निकलवा रहा है। अवैध बजरी को ले जाने की जल्दबाजी के चक्कर में ही सोमवार को लूणी नदी की रपट पर हादसा होते -होते बचा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध बजरी खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही। जिसकी वजह से बजरी माफिया के हौसले बुलंद बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें : शिक्षा के लिए राजस्थान होकर उज्जैन पहुंचे थे कान्हा ! अब इस मार्ग पर बनेगा 'श्रीकृष्ण गमन पथ', CM भजनलाल का ऐलान

यह भी पढ़ें : रामदेवरा के दर्शन कर लौट रहे थे उदयपुर के श्रद्धालु, पाली में पिकअप पलटने से 6 लोग घायल

Tags :
Nagaur NewsRajasthan Latest NewsRajasthan Newsनागौर न्यूजराजस्थान की खबरेंराजस्थान न्यूज़
Next Article