राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Current In Water Cooler Kota :  वाटर कूलर से युवक को लगा करंट, पानी पीते-पीते तोड़ा दम, कोटा के कैथून की घटना

Current In Water Cooler Kota : कोटा। कोटा जिले के कैथून में दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक पब्लिक प्लेस पर लगे वाटर कूलर पर पानी पी रहा था, इसी बीच वाटर कूलर में करंट दौड़ गया।...
09:09 PM Jun 28, 2024 IST | Vivek Chaturvedi

Current In Water Cooler Kota : कोटा। कोटा जिले के कैथून में दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक पब्लिक प्लेस पर लगे वाटर कूलर पर पानी पी रहा था, इसी बीच वाटर कूलर में करंट दौड़ गया। जिससे पानी पी रहे युवक की मौत हो गई।

वाटर कूलर से पानी पीते हुए लगा करंट

वाटर कूलर से करंट लगने से युवक की मौत का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है युवक प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर के पास पहुंचा। उसने नल चालू कर पानी पीया, इसी दौरान वाटर कूलर में करंट फैल गया और करंट लगने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

ट्रैक्टर चलाकर परिवार पाल रहा था शाहिद

शाहिद के परिवार के लोगों का कहना है कि शाहिद ट्रैक्टर चलाता था। इसी से परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शाहिद आज भी ईंट भरकर सप्लाई पर जा रहा था। रास्ते में प्यास लगने पर वह कैथून नगर पालिका की ओर से लगाए गए वाटर कूलर के पास रुका। यहां वाटर कूलर से पानी पीते हुए उसे करंट लगा और शाहिद की मौत हो गई।

परिजनों ने की आर्थिक मदद की मांग

हादसे के बाद परिजनों ने शाहिद का शव नगर पालिका कार्यालय के बाहर रख दिया। परिजनों ने प्रदर्शन कर सरकार से मुआवजे की मांग की। मृतक युवक के परिचितों का कहना है कि शाहिद उर्फ कालू ही परिवार को चला रहा था। अब उसकी मौत हो जाने से परिवार के सामने समस्या खड़ी हो गई है। शाहिद के परिजनों ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद देने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Alwar News : भूगर्भ से निकली भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा- अर्चना

यह भी पढ़ें : Dungarpur News : वाहन पर 30 जून तक लगवा लें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं तो 5 हजार का

Tags :
Current In Water Cooler KotaKota NewsRajasthan Latest NewsRajasthan NewsYoung man dies of electric shock from water coolerकैथून न्यूजकोटा न्यूज़राजस्थान न्यूज़राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
Next Article