Yellow Alert in Rajasthan: मानसून से पहले इन जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी
Yellow Alert in Rajasthan जयपुर: मानसून से पहले राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। राहत की बात यह है कि प्री मानसून की बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भीषण गर्मी से लोगों की हल्की राहत मिली है। बुधवार को प्रदेश के श्रीगंगानगर में सबसे अधिक तापमान (44.7 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया।
राजस्थान में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, भरतपुर, अलवर जिले और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और धूल भरी हवाओं (20-30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार) के चलने की संभावना है। बारिश और ओलावृष्टि को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 20, 2024
मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहने के निर्देश
मौसम विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर रहें। इस दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। मेघ गर्जन के समय इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्लग निकाल दें और मौसम सामान्य होने पर ही प्लग में लगाएं।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 19, 2024
राजस्थान में मानसून की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार 25 जून तक राजस्थान में मानसून के दस्तक (Rajasthan Monsoon Update) देने की संभावना है। हालांकि, गुजरात में मानसून के दस्तक देने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में मानसून पहुंचने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा। हालांकि, मानसून से पहले प्रदेश के कई जिलों में हुई प्री मानसून की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics News : क्या CM भजनलाल और दीया कुमारी के बीच सब ठीक है ? प्री-बजट बैठक में चर्चा में रहा एक पोस्टर!
.