• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Bird Water Feeder : परिंदों के लिए बांधे परिंडे, 17707 परिंडे बांधकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Bird Water Feeder : झालावाड़। इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस मौसम में जहां आम जन की हालत खराब हो रखी है तो वहीं पशुओं और पक्षियों का...
featured-img

Bird Water Feeder : झालावाड़। इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। इस मौसम में जहां आम जन की हालत खराब हो रखी है तो वहीं पशुओं और पक्षियों का तो और भी बुरा हाल है। ऐसे में परिंदों को राहत देने के लिए पूरे झालावाड़ जिले में विशेष परिंडा अभियान चलाया गया। नेक भावना से शुरू किया गया अभियान विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो गया। जिला परिषद को इस रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र भी मिला है।

यहां चलाया गया अभियान

जिला परिषद सीईओ शंभू दयाल मीणा की मॉनिटरिंग में जिले की सभी 254 ग्राम पंचायतों, जनजातीय आवासीय विद्यालयों, शगुन ग्रीन सिटी, मिनी सचिवालय, एसआरजी हॉस्पिटल सहित सभी सरकारी दफ्तरों में परिंडे बांधे गए। सभी जगह ऐसी चिन्हित जगहों पर परिंडे लगाए गए हैं, जहां पर पक्षियों की अधिक आवाजाही रहती है।

25,606 लोगों ने 1074 जगह बांधे परिंडे

पूरे जिले में अभियान की खास मॉनिटरिंग की गई। 1074 लोकेशन तय कर 25 हजार 606 लोगों ने भागीदारी निभाते हुए अभियान में सहयोग दिया और पेड़ों सहित विभिन्न छायादार स्थानों पर परिंडे बांधे गए। परिंडों की प्रतिदिन साफ सफाई भी की जाएगी ताकि परिंदों को शुद्ध जल पीने को मिल सके।

अभियान में दी जा रही जिम्मेदारी

इस अभियान की शुरुआत पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में पुलिस जवानों ने परिंडे बांधकर की। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देशन में अभियान चल रहा है। मॉनिटरिंग कर रहे जिला परिषद के सीईओ शंभूदयाल मीणा ने बताया कि अभियान में स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया। सभी परिंडों की रोज फोटो मंगवाकर मॉनिटरिंग की जा रही है। बेजुबान परिंदों के लिए जिला प्रशासन की अगुवाई में हो रहे इस नेक कार्य की पूरे जिले में चर्चा है और लोग इसकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update पश्चिमी राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी, 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश

ये भी पढ़ें : Firing in Hanumangarh : खारखेड़ा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल दिलीप बीकानेर रेफर

यह भी देखें : Student Missing in Kota : कोटा में कोचिंग छात्र गायब, परिचितों को भेजा मैसेज, लिखा 'मुझे नहीं पढ़ना, 5 साल बाद मिलूंगा', नीट की तैयारी कर रहा था छात्र

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो