• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Women lawyers fight Kota कोर्ट परिसर में तलवार लेकर आई महिला वकील, महिला साथी को धमकाया

Women lawyers Fight Kota कोटा। राजस्थान के कोटा में सिविल कोर्ट परिसर में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला वकील कोर्ट परिसर में तलवार लेकर पहुंच गई। महिला वकील ने एक दूसरी महिला वकील के टेबल पर तलवार मारा...
featured-img

Women lawyers Fight Kota कोटा। राजस्थान के कोटा में सिविल कोर्ट परिसर में तब अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला वकील कोर्ट परिसर में तलवार लेकर पहुंच गई। महिला वकील ने एक दूसरी महिला वकील के टेबल पर तलवार मारा और उसे धमकी दी। बाद में दोनों को बार की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया।

तलवार लेकर कोर्ट में पहुंची महिला वकील

घटना तब घटी जब शनिवार की सुबह साढ़े दस बजे वकीलों ने अपना काम-काज शुरू ही किया था। वकीलों का कक्ष पूरी तरह से भरा हुआ था। इसी दौरान एक महिला वकील ने तलवार निकाला और दूसरी महिला वकील के टेबल तक पहुंच गई। उसने महिला वकील के टेबल पर तलवार मारा और उसे धमकी देने लगी। इस बीच वहां मौजूद वकीलों ने बीच-बचाव किया और दोनों को अलग किया गया। काफी समझाईश के बाद मामला शांत हुआ।

दोनों को बार की सदस्यता से किया गया निष्कासित

उधर कोर्ट परिसर में इस तरह झगड़ा करने की शिकायत पर अभिभाषक परिषद कोटा ने सख्त कदम उठाया और दोनों महिला वकीलों को अभिभाषक परिषद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया। हालांकि अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज पुरी ने तलवार की बात को सिरे से खारिज कर दिया। मनोज पुरी ने कहा कि कोर्ट परिसर में झगड़ा करना अनुशासन हीनता है। इसीलिए दोनों महिला अधिवक्ताओं को अभिभाषक परिषद की सदस्यता से अनिश्चितकालीन के लिए निष्कासित कर दिया है। परिषद ने दोनों महिला सदस्यों की बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को शिकायत करने की बात कहीं।

पैसों के लेन-देन का मामला

बता दें कि कोटा सिविल कोर्ट में सुमन मेहरा और बबीता आर्य नाम की दो महिला वकील साथ-साथ काम करती थीं। हाल ही में दोनों ने अलग-अलग काम करना शुरू कर दिया था। कुछ वकीलों का कहना है कि दोनों महिला वकीलों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में सुमन मेहरा नाम की वकील तलवार लेकर पहुंच गई। उधर वकील बबिता आर्य ने पैसों के लेन-देन की बात से इनकार किया है।

यह भी पढ़े : Dungarpur News: बेरहम पिता ने चाकू मारकर 3 साल के मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, घर में खोदी मिली क्रब

यह भी पढ़े : Jaipur News: राजस्थान मेें 14 साल पुरानी शादी खत्म होने में लगे महज 10 दिन, भरण-पोषण के लिए पति ने दिए 3 करोड़ रुपए

यह भी पढ़े : मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के पत्र पर राजस्थान की राजनीति में घमासान, यहां जानिए पूरा मामला

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो