राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Women in Cyber Crime अलवर में महिला साइबर अपराधियों का आतंक, पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 6 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

Women in Cyber Crime अलवर। राजस्थान के अलवर जिले का मेवात हमेशा से ही साइबर अपराधों के मामले में बदनाम रहा है। अब तो इस धंधे में महिलाएं भी अपना वर्चस्व बढ़ा रहीं हैं। अलवर पुलिस ने मेवात इलाके में...
08:30 AM Jun 08, 2024 IST | Ranjan Ravi

Women in Cyber Crime अलवर। राजस्थान के अलवर जिले का मेवात हमेशा से ही साइबर अपराधों के मामले में बदनाम रहा है। अब तो इस धंधे में महिलाएं भी अपना वर्चस्व बढ़ा रहीं हैं। अलवर पुलिस ने मेवात इलाके में कार्रवाई के दौरान 4 महिलाओं समेत 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

काले धंधे का रूप ले रहा है साइबर अपराध

अलवर में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो बड़ा खुलासा हुआ है। अलवर के मेवात में  साइबर अपराध एक बड़ा काला धंधा बनता जा रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो अलवर के युवा साइबर अपराधियों ने राजस्थान ही नहीं पूरे देश में अपना जाल बिछा लिया है। अब इन बदमाशों के साथ महिलाएं भी जुड़ गई हैं । अलवर में साइबर ठगी के धंधे में शामिल महिलाएं  बड़ी शातिर हैं और किसी को भी अपनी ठगी का शिकार बना लेती हैं। अलवर पुलिस ने महाराष्ट्र व जोधपुर पुलिस के सहयोग से दो गांव में दबिश देकर 6 ठगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल है।

साइबर क्राइम के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अलवर, भरतपुर व मेवात में ऑनलाइन ठगों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इसी क्रम में महाराष्ट्र पुलिस से कुछ इनपुट मिलने के बाद अलवर पुलिस ने दो गांवों में छापा मारा। पहले पुलिस ने मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के नांगल टोड़िया गांव में दबिश दी। इस दौरान साइबर अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने राज कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़ी गई महिलाएं लोगों को फंसाती थी जाल में

पुलिस ने जिन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें 4 महिलाएं हैं। सबकि उम्र 20 से 50 वर्ष के बीच है। गिरफ्तार लोगों में आसूबी - उम्र 30 साल, हन्नी - उम्र 50 साल, इसताना - उम्र 20 साल, खुर्शीदन - उम्र 20 साल  है । इसमें असरुद्दीन की उम्र तीस साल बताई जा रही है। एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया है कि मेवात से पकड़ी गई महिलाएं लोगों को अपनी जाल में फंसाती थी। फिर पुरूष सहयोगियों की मदद से ठगी की वारदात को अंजाम देती थीं।

जोधपुर पुलिस ने भी की अलवर में कार्रवाई

साइबर अपराधियों की धर पकड़ के सिलसिले में जोधपुर पुलिस भी जांच के लिए अलवर पहुंची। जोधपुर पुलिस ने अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बिचगांव में दबिश देकर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने और ठगों को मदद पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने कुछ ग्रामीणों पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना पर सियासत शुरू, सीकर के सांसद ने दिया ये बड़ा बयान

ये भी पढ़ें : PM Modi 3.0 Government: नरेन्द्र मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री, जानें गठबंधन सरकार में क्या-क्या चुनौतियां?

 

Tags :
Alwar Police ActionCyber Crime in AlwarJodhpur police actionWomen Cyber Criminals
Next Article