भाई को राखी बांधने पति के साथ बाइक पर जा रही थी महिला, ट्रक की टक्कर से दोनों की मौत
Tonk Accident News: टोंक। रक्षाबंधन की खुशियां टोंक के झाडली गांव के एक परिवार के लिए गम में बदल गईं। गांव की महिला अपने पति के साथ धर्म भाई को राखी बांधने पास के गांव जा रही थी। रास्ते में दंपति की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दंपति की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में त्योहार की खुशियां गम में तब्दील हो गईं।
पहली बार भाई के घर राखी बांधने जा रही थी बहन
हादसे में मृतक महिला भगवती बैरवा ने जयपुर के बेगस गांव के मोहन को अपना मुंह बोला भाई बना रखा था। रक्षाबंधन पर हर बार भाई राखी बंधवाने भगवती के गांव आता था, इस बार मोहन ने बहन को घर बुलाया था। इसकी वजह से भगवती अपने पति के साथ भाई को राखी बांधने के लिए बाइक से झाडली गांव से बेगस गांव के लिए रवाना हुई।
ट्रक की टक्कर से दंपति की हुई मौत
दंपति की बाइक को मोखमपुरा से 2 किलोमीटर आगे एक होटल के सामने ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से पति-पत्नी काफी दूर जाकर गिरे। बताया जा रहा है दोनों गभीर घायल हालत में काफी देर सड़क पर पड़े रहे। बाद में दोनों की मौत हो गई। इसके बाद राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
मुंहबोले भाई को किया था आखिरी फोन
भगवती ने हादसे से आधा घंटा पहले ही अपने भाई मोहन से बात की थी। राहगीरों ने हादसे के बाद जब भगवती के मोबाइल से उनके परिजनों को कॉल किया तो उन्हें लास्ट डायल नंबर मृतका के भाई का ही मिला। लोगों ने मोहन को हादसे की सूचना दी। मोहन तुरंत अस्पताल पहुंचा औरर महिला के परिजनों को हादसे के बारे में बताया।
ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
गांव के पूर्व उपप्रधान कपूरचंद जैन ने बताया कि दंपती की मौत से पूरे गांव में शोक छा गया। इस मामले में दंपति के बेटे ने जयपुर के महलां थाने में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।(Tonk Accident News)
यह भी पढ़ें : "हमें छोड़कर चला गया देवराज..." उदयपुर चाकूबाजी में घायल छात्र हार गया जिंदगी की
यह भी पढ़ें : कोटा में कोचिंग स्टूडेंट की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के बाथरुम में बेहोश मिला था UP का कुशाग्र