• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

woman Dies in lift in Kota: लिफ्ट में फंसने से महिला की मौत, बचाने के लिए 45 मिनट तक चीखती रही

woman Dies in lift in Kota कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में लिफ्ट में फंसने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कोटा शहर के आरके पुरम थाना इलाके के श्रीनाथपुरम स्थित अपार्टमेंट की है। मृतक महिला लोगों के...
featured-img

woman Dies in lift in Kota कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में लिफ्ट में फंसने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना कोटा शहर के आरके पुरम थाना इलाके के श्रीनाथपुरम स्थित अपार्टमेंट की है। मृतक महिला लोगों के घरों पर कामकाज करके अपना परिवार चलाती थी। वह अपार्टमेंट में एक फ्लैट में काम करके घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान बिजली गुल होने से लिफ्ट में दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच फंस गई।

लिफ्ट में फंसने से महिला की मौत!

लिफ्ट फंसने के बाद महिला करीब 45 मिनट तक अपने बचाव को लेकर चीखती-चिल्लाती रही। लेकिन, उसे निकालने में काफी देर हुई। जैसे- तैसे इमरजेंसी चाबी से लिफ्ट खोलकर उसे बाहर निकलने का प्रयास किया गया। महिला को बाहर निकालने के लिए स्टॉल भी दे दिया गया था। लेकिन, उसका पैर फिसल गया और बेसमेंट में जा गिरी। बेसमेंट में बारिश का पानी भरा हुआ था। जिससे उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मृतक महिला रुक्मणी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपार्टमेंट के निवासियों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है। परिजनों का कहना है, "लिफ्ट में फंसने के काफी देर बाद तक रुक्मणी चीखती चिल्लाती रही। लेकिन, कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा। वह लिफ्ट का गेट बजाती रही, लेकिन किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। पहले रुक्मणी को निजी अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद मृत घोषित करने पर मेडिकल कॉलेज में अस्पताल ले जाया गया। हमें फोन करके बताया गया कि उनका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है।"

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझेगी मौत की गुत्थी!

आरके पुरम थाने से पहुंचे एएसआई लक्ष्मी नारायण ने कहा, "मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल से घटना की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जानकारी जुटाई तो पता चला कि महिला रुक्मणी बिजली जाने के चलते दूसरे और तीसरे फ्लोर के बीच लिफ्ट में फंस गई थी। घटना के समय मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में केवल महिलाएं ही मौजूद थीं। महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा। "

ये भी पढ़ें: Road Accident in Dholpur: शादी की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार गाड़ी पलटने से 2 बारातियों की मौत, 14 घायल

ये भी पढ़ें: Barmer News: बाड़मेर में आरोपियों को हथकड़ी लगाकर सड़क से घुमाते हुए कोर्ट तक क्यों ले गई पुलिस?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज़ tlbr_img4 वीडियो