Dausa News: बिजली का तार टूटने से घर में लगी आग, महिला की दर्दनाक मौत
Dausa News: दौसा। मानपुर थाना क्षेत्र में देर रात को कुंडेरा डूंगर के भंडारा ढाणी गांव में आग लग गई। यह आग बिजली का तार टूटने से लकड़ियों में लगी और घर में फैल गई। जिस आग (Dausa) पर काबू पाने की कोशिश में 50 वर्षीय लाली सैनी गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
आग से झुलस महिला की मौत
राजस्थान के दौसा के मानपुर थाना क्षेत्र में देर रात को कुंडेरा डूंगर के भंडारा ढाणी गांव में आग लग गई। यह आग बिजली का तार टूटने से घर में रखी लकड़ियों में लगी और आग घर में फैल गई। जिस आग पर काबू पाने की कोशिश में 50 वर्षीय लाली सैनी की गंभीर रूप से झुलस के मौके पर मौत हो गई। मानपुर पुलिस को आग में लाली देवी की जिंदा जलकर मौत होने की सूचना दी गई।
यह भी पढ़े: पोलिंग बूथ पर घूंघट हटाकर चेहरा दिखाने की बात पर बढ़ा विवाद, महिलाओं का कलेक्ट्रेट पर प्रोटेस्ट
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जिसके बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों ने आग (Dausa) पर काबू पाया और शव को आग से बाहर निकाला। जिस शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाने सहित अन्य जांच में जुटी हैं। मानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के आग में जलने की सूचना मिली थी।
यह भी पढ़े: बीकानेर स्थापना दिवस पर 18 शख्सियतों को अवॉर्ड, गायक राजा हसन ने गुनगुनाया गीत
शॉर्टशर्किट के कारण लगी आग
जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और शव को बाहर निकलवाया। अब जांच के बाद आग लगने और महिला की मौत के कारण का पता चलेगा। वहीं मृतक महिला के परिवार के लोगों ने बताया कि बिजली के तार में शॉर्टशर्किट के कारण लगी थी। जिस पर काबू पाने की कोशिश में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
.