राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Banswara REET: बांसवाड़ा में सूचना सहायक भर्ती परीक्षा से भी जुड़े डमी अभ्यर्थियों के तार, मामला दर्ज

Banswara REET: बांसवाड़ा। राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस गहन पड़ताल कर रही है। गुरुवार को सामने आया कि रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह के तार...
03:11 PM Jun 22, 2024 IST | Prashant Dixit

Banswara REET: बांसवाड़ा। राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस गहन पड़ताल कर रही है। गुरुवार को सामने आया कि रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बिठाने वाले गिरोह के तार सूचना सहायक भर्ती प्रक्रिया से भी जुड़े हैं। इसे लेकर सज्जनगढ़ थाना और कसारवाडी थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से दर्ज कराए गए मामले के बाद तीन शिक्षकों (Banswara) को गिरफ्तार किया गया है।

सूचना सहायक भर्ती में भी डमी

बांसवाड़ा पुलिस के अनुसार सज्जनगढ़ थानाधिकारी नागेंद्र सिंह की ओर से भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत बीसीएमओ सज्जनगढ़ में कार्यरत सूचना सहायक मुकेश कुमार मईडा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है। इसमें बताया गया कि आरोपी मुकेश की ओर से सूचना सहायक भर्ती में डमी अभ्यर्थी बिठाया गया है। थानाधिकारी बीसीएमओ कार्यालय पहुंचे और मुकेश को डिटेन किया था। जहां जांच के दौरान सामने आया कि मुकेश के आवेदन पत्र पर स्वयं का और परीक्षा के प्रवेश पत्र पर अन्य का फोटो था। उसने बताया कि हांडी गांव निवासी दलाल सेवालाल भाभोर के माध्यम से डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बिठाया था। जो जालौर (Banswara) जिले का निवासी है। उसका नाम विरमाराम है।

रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी

वहीं ओर कसारवाडी थाने में देवीलाल नामक युवक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज हुआ है। वह भी सूचना सहायक की भर्ती में चयनित हुआ था। किंतु उसका पदस्थापन शेष है। जबकि रीट भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थियों को बिठाकर फर्जीवाड़े के आरोपी तीन शिक्षक मुकेश पटेल, महेंद्र बामनिया और बादर गरासिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में महेंद्रसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वागतालाब छोटी सरवन, महेशचंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिताथला, बादर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनदा में कार्यरत हैं। उनके खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी शफब अंजुम ने गुरुवार को सज्जनगढ़, सल्लोपाट और कुशलगढ़ (Banswara) थाने में मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़े: राजस्थान में चंद दिनों बाद ही कांग्रेस और BAP की राहें अलग, अब जिला परिषद के उपचुनाव...

यह भी पढ़े: प्री मानसून की मेहरबानी- जयपुर, कोटा सहित कई जगह बारिश, कोटा बैराज से पानी निकासी

Tags :
BanswaraBanswara REETDummy candidate controversy in REETDummy Candidates in REETRajasthan REETRajasthan REET Dummy CandidatesREETबांसवाडाबांसवाड़ा रीटराजस्थान रीटराजस्थान रीट डमी उम्मीदवाररीटरीट में डमी उम्मीदवाररीट में डमी उम्मीदवार विवाद
Next Article