राजस्थानराजनीतिनेशनलअपराधकाम री बातम्हारी जिंदगीधरम-करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बात

Tonk News: पति के सामने प्रेमी के साथ चली गई पत्नी, हसबैंड पेपर दिलवाने गया था टोंक

Tonk News: टोंक। कहते है प्यार पर किसी को जोर नही चलता है, प्यार के आगे कुछ भी दिखाई नही देता है। टोंक नगरफोर्ट की समरावता निवासी विवाहिता सात फैरो की रस्में भूलकर कुछ दिनों पहले प्रेमी के साथ फरार...
07:48 PM Jun 15, 2024 IST | Prashant Dixit

Tonk News: टोंक। कहते है प्यार पर किसी को जोर नही चलता है, प्यार के आगे कुछ भी दिखाई नही देता है। टोंक नगरफोर्ट की समरावता निवासी विवाहिता सात फैरो की रस्में भूलकर कुछ दिनों पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई। आज वह थाने लौटी और उसने पुलिस की मौजूदगी में अपने प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जताई। तो उसके पति के पैरो तले से जमीन खिसक गई। वही विवाहिता की इच्छा पर पुलिस ने प्रेमी के साथ जाने की इजाजत देदी है।

पेपर देने के दौरान फरार

समरावता निवासी खुशबु 9 जून को पति रामावतार मीणा के साथ मोटरसाईकिल पर टोंक में बीएड का पेपर देने आई थी। जहां वह पति से नजरे बचाकर अपने प्रेमी देवपुरा नगरफोर्ट निवासी बलराम मीणा के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद रामावतार मीणा 12 जून को थाने पहुंचा था। जहां उसने पत्नी के अचानक गायब होने की ​रिपोर्ट टोंक कोतवाली थाने में दर्ज करवाई थी। जहां पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरु भी कर दी थी। इससे पहले पुलिस दोनों तक पहुंचती विवाहिता प्रेमी बलराम के साथ थाने पहुंची।

शादी के पहले से प्रेम-प्रसंग

जहां उसने अपने प्रेमी के साथ रहने करने की बात कही थी। पुलिस ने पति और परिवार को बुलाकर दोनो पक्षों की बात सुनने और बयान लेने के बाद विवाहिता की मर्जी अनुसार प्रेमी के साथ भेज दिया है। बता दे खुशबु का बलराम के बाद शादी से पहले कई सालों से प्रेम-प्रसंग था। विवाहिता के साथ उसका प्रेमी भी शादीशुदा है। हालांकि दो साल पहले से उसने अपनी पत्नी को छोड़ रखा है। नगरफोर्ट थानांतर्गत इटोलाई बिसनपुरा निवासी खुशबु (Tonk) की शादी 2020 में समरावता निवासी रामावतार मीणा के साथ हुई थी।

प्रेमी-प्रेमिका पहले से शादीशुदा

विवाहिता शादी के बाद भी प्रेमी को नहीं भूल पाई। जबकि उसके प्रेमी बलराम (Tonk) की शादी उससे दो साल पहले 2018 में ही हो गई थी। लेकिन उसने भी दो साल पहले पत्नी को छोड़ दिया था। तब से वह भी अकेला ही था। खुशबु का पति टोंक पेपर दिलाने आया, तो प्रेमी के साथ योजना बनाकर विवाहिता फरार हो गई। वे दोनों साथ पढ़ते थे। उसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी और प्रेम में बदल गई। विवाहिता खुशबु मीणा (Tonk) का घर पीहर इटोलाई बिसनपुरा में है। उसके पास के गांव देवपुरा में प्रेमी बलराम मीणा का घर है।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, 12 लोगों की मौत

यह भी पढ़े: राजस्थान में बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अब जल्द मिल सकती है गर्मी से राहत

Tags :
absconding with lovergirl absconding with loverMarried woman absconding with loverTonkTonk newsटोंकटोंक न्यूजप्रेमी के साथ फरारप्रेमी के साथ युवती फरारविवाहिता प्रेमी के साथ फरार
Next Article