Kota News: पत्नी और साले ने संम्पति, अनुकम्पा नौकरी, लोन माफी के लालच में सुपारी देकर करवाया था रेलकर्मी का मर्डर
Kota News: कोटा। राजस्थान के कोटा में पत्नी ने भाई की मदद से बदमाशों को पांच लाख की सुपारी दे रेलकर्मी पति को मौत के घाट उतरवा था। कोटा रेलवे कॉलोनी की क्वार्टर में 30 मई की रात को रेलकर्मी शंभूलाल की हत्या घर में घुसकर हो गई थी। यह बात पुलिस की जांच में सामने आई है। कोटा एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि शंभू की हत्या प्रॉपर्टी, अनुकंपा नियुक्ति, लोन माफी के लालच में पत्नी मंजू और साले मनीष ने सुपारी देकर करवाई थी।
रेलवे वर्कशॉप में शंभू की नौकरी
एसपी डॉ अमृता दहन ने मीडिया से कहा बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवासी शंभूलाल की नौकरी कोटा के रेलवे वर्कशॉप में थी। उसके सरकारी क्वार्टर में पत्नी, दो बेटे साथ रहते थे। एक माह से पत्नी और साला शंभू की हत्या की प्लानिंग कर रहे थे। अन्य व्यक्ति से पत्नी का रिलेशन भी था। जिस कारण पत्नी पति से परेशान थी। बीच में सल्फास की गोली मंगवाकर मारने की प्लानिंग की थी। जो असफल रही थी।
पांच लाख रुपए में पति की सुपारी
जिसके बाद साले मनीष ने कोटा डीसीएम इलाके के दो बदमाशों से शंभू की हत्या की सुपारी दी थी। पांच लाख रुपए में सौदा हुआ था। कुछ एडवांस की बात हुई, तो बाकी पैसा शंभू की मौत पर रेलवे से मिलने वाले पैसे में से देने की बात हुई थी। पत्नी मंजू पति शंभू को मारकर अनुकंपा नियुक्ति चाह रखती थी। शंभू की प्रॉपर्टी खुद के नाम करवाना चाह रही थी। वो आठ लाख रूपए के लोन माफी के कारण रास्ते से हटाना चाहती थी।
बदमाशों ने शंभू का गला था काटा
साले मनीष ने 22 मई को बदमाशों को रेकी के लिए दोस्त (Kota) बनकर घर बुलाया। वह शंभू को देख गए थे। सात हजार रुपए एडवांस ले गए थे। जब 30 मई रात शंभू कमरे में सो रहा था। उसी समय रात 2.30 बजे घर के पीछे का दरवाजा पत्नी मंजू ने खोला। फिर बदमाश अंदर घुसे और चाकू से बदमाशों ने शंभू का गला काट करके भाग गए थे। शंभू हड़बड़ाहट में उठा और बेटे को जगाया। तब तक बदमाश जा चुके थे।
खून बह जाने से शंभूलाल की मौत
उनका शंभूलाल (Kota) ने गेट तक पीछा किया। वह गले की नस कट जाने से खून (Kota) ज्यादा बहने के कारण बेहोश हो गया था। बड़े बेटे ने शोर मचाया तो कॉलोनी पड़ोसी उठे और खून बह जाने से शंभूलाल की मौत हो गई थी। कोटा पुलिस ने मृतक शंभू की पत्नी और साले मनीष से पूछताछ की थी। पत्नी मंजु ने भाई मनीष के मार्फत मोनू से मिल करके पति शंभु की हत्या की पांच लाख रूपये की सुपारी दी थी।
यह भी पढ़े: आज से हुए ये 5 बड़े बदलाव, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 72 रुपए सस्ता
यह भी पढ़े: दौसा के विद्यालय में विद्यार्थियों को लिए बढ़ी सुविधाएं, पूर्व सीएम...
.